What is IMPS full form In Hindi
दोस्तों आज हम आपके साथ imps full form ,imps transfer ,what is IMPS से संबधित सभी जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहे है ” Immediate payment services ” IMPS full form है जिसका हिंदी मतलब होता है ” तुरंत भुगतान सेवा “
दोस्तों imps भी अन्य online payment services की ही तरह एक process है जिसके जरिये हम अपनी किसी भी पेमेंट को तुरंत complete कर सकते है।जैसे की हम सभी जानते है की आज के समय में सभी सर्विसेज तेजी से online यानि की internet पर बढ़ती जा रही है ।
किसी दुकानदार की दुकान हो या office आज के समय में सब कुछ online की तरफ बढ़ने के लिए होड़ लगा बैठे है दोस्तों इसी होड़ में हमारे देश के बैंक भी है जिन्होंने अनेको तमाम प्रकार की services को online कर दिया है जिन सर्विसेज को आप घर बैठे आसानी से पूरा कर सकते है
Read also – UNESCO Ka Full Form in Hindi – यूनेस्को के कार्य?
IMPS Full Form In Hindi
दोस्तों जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की कैसे देश कई तमाम सर्विसेज है जो की अपनी सेवाएं online ही दे रहे है जिसकी वजह से ग्राहक का बहुत सारा समय बच जाता है
इन्ही services में से एक IMPS भी है जिसका पूरा नाम (IMPS Stand For) Immediate payment service है जिसे हिंदी में हम” तत्कालीन भुगतान सेवा ” भी कह सकते है
दोस्तों इसके बारे में हम और भी चर्चा step by step करेंगे
IMPS क्या है (what is IMPS)
imps banking payment transfer system की एक ऐसी services है जिसमे आप अपने पैसे को किसी अन्य कहते में तुंरत भेज सकते है
जैसे की हमने आपको ऊपर बताया है की imps full form in banking है immediate payment सर्विस ,जिसका हिंदी अर्थ होता है की किसी भी transaction का service तुरंत हो जाना
दोस्तों IMPS की शुरुआत अगस्त 2010 में किया गया उस समय इसे एक ट्रायल के तौर पर भारतीय बैंकिंग सेक्टर में लाया गया था ,
Read also – ANM Full Form In Hindi – ए.एन.एम क्या है
इसके साथ ही इस सर्विस को पूरी तरह से NPCI (national payment corporation of India ) ने इसे नम्बर 2010 में पूरी तरह से लांच कर दिया|
जिसके बाद से भारतीय बैंकिंग इतिहास ने करवट ले ली थी क्युकी IMPS के आने के बाद बैंक के ग्राहकों को 24 घंटे में से कभी भी payment करने की आजादी मिल चुकी थी
ग्राहकों को इसके लिए कही जाने की जरुरत भी नहीं था क्युकी यह सर्विस सीधे उनके mobile पर मोबाइल बैंकिंग के जरिये उपलब्ध कराई जा चुकी थी
शुरुआत में इस सर्विस को केवल कुछ बैंक ने स्वीकार किया था किन्तु समय के बीतने के साथ साथ IMPS ने सभी तरह के bank के दिल में अपना घर बना लिए था
IMPS के द्वारा पैसे कैसे ट्रांसफर करे
दोस्तों आपको हम बता दे की IMPS द्वारा पैसे transfer ठीक उसी प्रकार से करते है जैसे की NEFT करने के लिये हम process करते थे
बस अब थोड़ा सा फर्क हो गया था की IMPS का पैसा तुंरत दूसरे account में transfer हो जाता था किन्तु NEFT में आधे घंटे का समय लगता था
तो आईये दोस्तों देखते की IMPS के जरिये कैसे दूसरे की खाते में पैसा भेज सकते है
Read also – VGA full form and meaning in hindi – वीजीए क्या है?
IMPS fund transfer (Net banking PROCESS)
Step One
RTGS करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने बैंक का वेबसाइट पर login करना होगा
जिसके लिए आपको internet banking को login id और password के जरिये login करना होगा
Step Two
अब आपको Fund transfer के ऑप्शन में जाकर add payee या select payee में से किसी को chhose करना होगा
दोस्तों अगर आपने उस व्यक्ति का अकाउंट पहले से add करके रखा है तो आपको select payee पर click करना चाहिए ,
अन्यथा आप add payee पर click कर उस व्यक्ति के अकाउंट को add kare जिसके लिए आपको उस व्यक्ति का नाम , bank account number , IFSC code , account का प्रकार (saving/current)इत्यादि की जरुरत होती है
इन सभी details को आपको save करना होगा
- Name
- Bank name
- Account number
- IFSC code
- Account type
Step Three
अब आपको select payee में जाकर अपने जिस व्यक्ति को add किया था उसे आप वह पर select कर लीजिये।
Step four
दोस्तों अब आपको कितना Amount transfer करना है उसे लिखना होगा किन्तु ध्यान रहे उतना पैसा आपके खाते में होना चाहिए अन्यथा यह Transaction cancel हो जायेगा
Step fifth
अब आपको अपने Transaction type choose करना होगा जिसमे आपको कैसे option जैसे NEFT , IMPS , RTGS दिया होगा इसमें से आप IMPS करना चाहते है तो आप IMPS को choose कर सकते है
Step sixth
अब आपको transaction password देना होगा जिसके बाद यह इसमें आपको transaction succsesfull का popup open आएगा
इसके साथ आपके मोबाइल पर transaction का massage आ जायेगा
Read also – VGA full form and meaning in hindi – वीजीए क्या है?
MMID और IMPS
MMID क्या होता है दोस्तों अगर मै सही सोच रहा हु तो इस समय आपके मन में भी यही सवाल आया होगा की आखिर ये MMID क्या होता है
तो दोस्तों में आपको बता दू की MMID वह Uniq number है जो आपको तब मिलता है जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक account के साथ जोड़ा जाता है
इसके लिए आपको अपने नजदीकी bank के Branch में संपर्क कर आप अपने मोबाइल नंबर को bank के साथ register कर सकते है।
जिसके बाद bank आपको MMID ganerate करता है
जो की 7 digit के होते है जिनमे पहले 4 digit bank का ही uniq code होता है जिसके जरिये barach की पहचान बहुत ही आसानी से होती है
आप इस MMID code को केवल एक massage के जरिये ही ganerate कर सकते है
इसके लिए आपको बैंक के उस नंबर और code का ज्ञान होना चाहिए जिसे बैंक केवल MMID ganrate करने के लिए बनाया होता है
MMID के द्वारा transaction
दोस्तों इस MMID का इस्तेमाल केवल आपके mobile banking application में login करने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है जिसके बाद
आप अपने मोबाइल के जरिये जब चाहे तब IMPS कर सकते है इसके लिए आपको आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा (IMPS full form)
यानी की इसमें भी internet banking के ही जैसा process होता है
ATM के द्वारा IMPS
दोस्तों क्या आप जानते है की ATM से आप केवल पैसे hard carsh निकालने के साथ ही आप इसके जरिये पैसे किसी और को भेज भी सकते है
आइये हम जानते है की ATM से कैसे IMPS कर सकते है अगर आप नहीं जानते है और जानना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा बताया गया steps को follow कर सकते है
Step one
दोस्तों सबसे पहले आपको अपना ATM card को ATM में डालकर उसमे अपनी भाषा का चयन कर उसमे आप FUND Transfer के Option को choose करना चाहिए
अब आपको आपको अपने ATM pin को enter करना होगा
Step two
अब आपको आपका मोबाइल number screen पर दिखेगा अगर आपका मोबाइल number सही है तो आपको Next button पर click करना चाहिए
Read also – ANM Full Form In Hindi – ए.एन.एम क्या है
जिसके बाद आपसे उस व्यक्ति का MMID और Mobile नंबर पूछा जाता है जिसके पास आप पैसा भेजना चाहते है इसके बाद यह आपसे confimation मागेगा।
अगर आपके द्वारा दिया गया details सही है तो आप इसे procced कर सकते है
Step three
अब आपसे Amount पूछा जाता है जिसमे आपको वह Amount Enter करना होगा जो आप दूसरे व्यक्ति को भेजना चाहते है
इस ammount को Enter करने के बाद आप next या submit पर click कर अपने transaction complete कर सकते है।
Step four
अब आपके account से paise debit होकर दूसरे account में credit हो जायेगा। जैसे ही यह process complete होता है
आपको बैंक की तरफ से एक massage आ जायेगा जिसमें आपको पूरी information मिल जाएगी।
IMPS with SMPS –
दोस्तों क्या आप जानते है आप अपने मोबाइल के इक sms के द्वारा IMPS transaction कर सकते है
जी हां , IMPS ही एक ऐसा process है जिसमे आप केवल एक massage के जरिये आप किसी और खाते में transaction कर सकते है
दोस्तों इसके लिए आपके पास कुछ process को follow करना है जिसके जरिये आप अपने transaction को compleate कर सकते है
दोस्तों इसके लिए आपको उस mobile number का इस्तेमाल करना होगा जिसके बाद ही आप अपने अपना transaction को complete कर सकते है
Read also –