CCC Full Form In Hindi
CCC Full Form In Hindi – Sarkari Job या फिर Private Job के लिए आप किसी Computer Related Post के लिए आवेदन करते हैं तो आपने अक्सर देखा होगा कि वहां CCC Certificate की डिमांड की जाती हैबहुत सी ऐसी Government Vacancy आई है जहां पर CCC Certificate का होना अनिवार्य किया गया है|
CCC का सीधा सही मतलब होता है कि हमें कंप्यूटर के बारे में बेसिक नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि CCC क्या है और कैसे किया जाता है CCC Full form , Full Form Of CCC , CCC Syllabus , CCC Of Full Form , CCC In Hindi आपके उन सारे सवालो के जवाब हम इस पोस्ट में देने वाले है तो चलिए आपको हम विस्तार से बताते है|
Read Also –DNS Full Form in Hindi – DNS क्या होता है?
CCC क्या है : What is CCC
CCC क्या है | CCC एक प्रकार का कंप्यूटर कोर्स है जो राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics & Information Technology – NIELIT) द्वारा चलाया जाता है
यह एक प्रकार का सबसे छोटा कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स होता है जिसको करने के बाद हम किसी भी सरकारी और प्राइवेट कंपनी की छोटी कंप्यूटर पोस्ट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं CCC Syllabus एक बेसिक कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा तैयार किया गया है|
जिसका उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से कंप्यूटर साक्षरता में जरूरी और बेसिक नॉलेज प्राप्त करना है ताकि कंप्यूटर मैं सभी को बेसिक नॉलेज और जानकारी प्राप्त हो सके
Read Also –CBI Full Form in Hindi : सीबीआई का पूरा नाम और जानकारी
CCC Full Form :
CCC Full Form – Course on Computer Concepts
- A – C – Course on
- B – C – Computer
- C – C – Concepts
CCC In Hindi Meaning :
इसमें CCC In Hindi Meaning का मतलब होता है “कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम”
CCC Course Eligibility :
अगर आप CCC Course करना चाहते हैं तो आपके मन में यह प्रश्न जरूर होगा कि CCC करने के लिए उसकी योग्यता क्या होनी चाहिए और क्या क्या Documents होनी चाहिए
तो हम आपको बता दें कि CCC कंप्यूटर कोर्स करने के लिए हमें कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है और इसके ऊपर हमारी Qualification चाहे जितनी हो हम Apply कर सकते हैं इसके लिए हमें अपने 10th बोर्ड की मार्कशीट की स्कैन कॉपी दो फोटो और एक आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ती है
Read Also –What is Full form Of Computer ? Computer Ka Full form
CCC Course Duration :
CCC क्या है| CCC कोर्स की जो अवधि होती है उसे राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी संस्थान ने 90 घंटे की अवधि तय की है जिसमें हमें 25 घंटे Theory , 50 घंटे Practical और 10 घंटे Tutorials का वर्णन किया है और अगर कोर्स को स्वयं करने की बात हो तो यह अपने ऊपर निर्भर करता है कि हम कितने अच्छे से तैयारी करके सीख पाते हैं
और इसे पास आउट कर पाते हैं कुछ कोचिंग संस्थानों में इसे 3 महीने का कोर्स बनाया गया है लेकिन यह संस्थानों ने खुद बनाया है ना कि NIELIT द्वारा इसे तैयार किया गया संस्थानों का सीधा मकसद यही होता है कि हम समय लेकर बच्चों को अच्छी तरीके से CCC कोर्स के बारे में पूरा विस्तार से उन्हें सिखाते चलें और समय पूरे होने पर उनका Online Exam कराया जाता है
CCC Syllabus :
किसी भी कोर्स का चुनाव करने से पहले हमें उसके Syllabus के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक होता है यहां CCC Syllabus की बात करें तो इसके कुछ निम्न Topic है जो हमें अध्ययन कराया जाता है
1 – कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computer)
2 – माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड (Microsoft Office Word)
3 – माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल (Microsoft Office Excel)
4 – माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पावर प्वाइंट (Microsoft Office PowerPoint)
5 – GUI ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय (Introduction to GUI Operating System)
6 – कंप्यूटर संचार और इंटरनेट (Computer Communication and Internet)
7 – मूल वित्त शर्तें (Basic Finance Terms)
Read Also –VGA full form and meaning in hindi – वीजीए क्या है?
CCC Course Fees :
और CCC Course Fees राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा निर्धारित किया गया है जिसमें हमें इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को Fill करना होता है और Application Form Fill होने के बाद उसकी Fees का पेमेंट ₹500+GST देना होता है
और अगर कोचिंग संस्थानों की बात करें तो अपने Facility के हिसाब से CCC Course के लिए 1500 Rs. से लेकर 3000 Rs.तक के कोर्स उपलब्ध कराते हैं जिसमें यह अपने इंस्टिट्यूट पर आपको Regular Theory और Regular Practical करवाते रहते हैं और 3 महीने का समय बीत जाने के बाद फिर आपको Online Exam में बैठने के लिए आपका Exam Form Fill करके आपको एग्जाम के लिए भेज देते हैं
CCC Exam Center :
CCC का Online Exam Computer पर होते हैं और यह अलग-अलग शहरों में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा ही निर्धारित किया जाता है यहां हम आपको कुछ उन शहरों के नाम बताएंगे जहां CCC Exam के लिए मुख्य शहरों का चुनाव करता है जैसे –
गोरखपुर , लखनऊ , इलाहाबाद , आगरा
Note – अगर आपके शहर में कहीं भी NIELIT द्वारा CCC Online Exam का Approval किसी भी इंस्टिट्यूट को मिलता है तो आप अपने शहर में भी CCC Online Exam का चुनाव कर के Exam में बैठ सकते हैं
Read Also –TRP Ka Full Form and Matlab Kya Hota Hai?
Benefits Of CCC Course :
CCC Course के बाद हमें इसके बहुत से लाभ होते हैं हम आपको कुछ निम्न फायदे बताते हैं
1 – CCC Course करने के बाद आपको एक Digital CCC Certificate मिलता है जिसे आप कहीं भी सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरियों में इस्तेमाल कर सकते हैं
2 – आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी हो जाती है
3 – CCC Course करने के बाद आपको इंटरनेट से संबंधित बहुत से जानकारी प्राप्त हो जाती हैं जिसका इस्तेमाल आप Self घर पर ही कर सकते हैं
4 – कोर्स हो जाने के बाद आप अपना स्वयं का कहीं Shop चला सकते हैं और ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं
5 – अगर आपने CCC Course अच्छे तरीके से पढ़ा और तैयार किया है तो आपको इतनी नॉलेज हो जाती है कि आप कहीं भी कंप्यूटर के इस्तेमाल से आप अपनी कमाई आसानी से कर सकते हैं
CCC कैसे करें :
CCC करने के लिए आपको अपने शहर में कुछ शिक्षण संस्थान में जाकर वहां एडमिशन लेकर आप वहां से CCC की तैयारी कर सकते हैं और अगर आप को Direct तरीके से ऐडमिशन या फिर पास होना है
तो आप NIELIT की Official Website पर जाकर Online CCC का फॉर्म भर और पेमेंट कर सकते हैं Final Submit हो जाने के बाद आप CCC Exam के लिए Eligible हो जाते हैं इसका Exam 1 महीने बाद पड़ता है मतलब अगर हमें मार्च में एग्जाम देना है तो हमें जनवरी में Form Fill Up करना होता है
CCC की तैयारी कैसे करें :
और CCC की तैयारी के लिए आपको शिक्षण संस्थान कुछ अच्छे बुक की जरूरत पड़ती है और आपको कुछ समय बीत जाने के बाद Online Model Sample Text की तैयारी करते रहना चाहिए इससे हमारी नॉलेज बढ़ती जाती हैं
Read Also –CIF Full Form in Hindi – CIF Number क्या होता है?
कैसे CCC Online Form भरें :
हमें CCC Online Form को भरना बहुत ही आसान है यहां पर हम कुछ Step आपको बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप Online Form को Fill कर सकते हैं
Step 1- सबसे पहले आपको राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
Step 2- फिर आपको Right Side पर Apply Online का ऑप्शन दिखाई देगा वहां आपको Click करना है
Step 3- फिर आपके सामने एक पेज दिखाई देगा जहां आपको IT Literacy Program में जाकर Course On Computer Concepts ( CCC ) के ऑप्शन पर Click करना होगा
Step 4- आपको Declaration पर टिक करके I Agree Proceed बटन पर Click करना है
Step 5- फिर आपके सामने Application Form दिखाई देगा जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना है Step 5- Step 5- फिर आपके सामने Application Form दिखाई देगा जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना है
Step 6- आपको अपना Photo और Thumb Impresion का फोटो अपलोड करना होगा
Step 7- Form Submit होने के बाद आपको फीस का पेमेंट कर देना है अब आपका फॉर्म सबमिट हो गया है जिसका आप एक हार्ड कॉपी प्रिंट करके अपने पास रख ले जो आपको आगे जरुरत पड़ेगी
Conclusion :-
हम आशा और उम्मीद करते है कि आपको CCC Full form , Full Form Of CCC , CCC Syllabus , CCC Of Full Form , CCC In Hindi , CCC Fees उन सरे सवालो के जवाब मिल गए होंगे जो आप जानना चाहते थे और अगर आपका अभी भी कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है और अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हे भी CCC क्या है के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके |
Read Also –