What is RTGS Full Form In Hindi
नमस्कार दोस्तों, अगर आप इस समय हमारे इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो जाहिर है की आप भी RTGS full form और what is RTGS के बारे में जानना चाहते है दोस्तों RTGS को हम Real-time gross settlement भी कहते है और यह एक बहुत ही popular electronic fund transfer करने का process है जिसके बारे में हमने पूरी जानकारी नीचे दी गयी है
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में कोई भी बैंक की लम्बी लाइन में खुद को लगाकर अपने कार्य को संपन्न करने में उचित नहीं समझाता है और सच कहे तो ये ठीक भी है
क्युकी आज के समय में जब हमे RBI के द्वारा तमाम प्रकार की online सुविधाएं जैसे RTGS (Real time gross settlement) , NEFT ( National Electronics Fund Transfer), और IMPS (Immediate Payment Service) प्रदान की है जो की safe और Secure होने के साथ ही यह सरल भी है
तो ऐसे में दोस्तों हमे नहीं लगता की इन सुविधाओं का लाभ लेने की बजाय कोई भी व्यक्ति लाइन में लगकर अपनी बैंक से अपने कार्य को संपन्न करेगा। दोस्तों इससे पहले हमने अपनी और पोस्ट में NEFT के बारे में पूरी जानकारी आपके साथ साझा किया है आप चाहे तो उसे भी देख सकते है चलिए दोस्तों इस पोस्ट में हम RTGS के बारे में पूरी जानकरी एकत्र करते है
RTGS full form In Hindi –
दोस्तों RTGS को (RTGS full form) Real Time gross settlement कहते है जिसके जरिये हम अपने किसी भी transaction को immediate यानी तुरंत भेज सकते है।
जिसमे आपको केवल कुछ ही प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बाद ही यह एक bank account से दूसरे bank account तक पैसा आसानी से पहुंच जाता है।
RTGS क्या है (what is RTGS)
दोस्तों RTGS एक real time electronic fund transfer करने का process है जिसके जरिये आप कम से कम 200000 से लेकर कितनी भी बड़ी रकम को एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते तक बहुत ही आसानी से पहुंच जाते है।
RTGS की इस सुविधा को 1984 में US और फ्रांस ने मिलकर इस प्रणाली को विकसित किया था जिसके बाद 2005 में भारत में इसे लगभग 90 central bank के द्वारा launch किया गया
RTGS की transaction में वेटिंग period नहीं होता है यह तुरंत ही process कर दिया जाता है इसमें fund को order by order तुरंत processed कर दिया जाता है
दोस्तों RTGS का मतलब RBI (Reserve bank of India ) के अनुसार Real-time का मतलब यह हुआ की यह किसी भी instruction को तुरंत ही process करता जाता है जैसे जैसे वो receive होते रहते है।
और जबकि Gross settlement का अर्थ हुआ की सभी transaction को real time me ही order by order use settlement करते जाना होता है
Read also – ANM Full Form In Hindi – ए.एन.एम क्या है
दोस्तों यह सभी electronic fund transfer को RBI के द्वारा monitor और maintain किया जाता है तो यह आपके द्वारा किये गए सभी settlements को अपने डाटा में record करता है
जिसके कारण यह सभी transaction safe और secure होते है इस प्रकार के fund transfer के process में maximum fund transfer के लिए कोई limit नहीं तय की गयी है जबकि आप कम कम से दो लाख रुपये से शुरू कर सकते है
रटगर्स के जरिये आप बड़ी रकम को आसानी से transfer कर सकते है
RTGS कैसे करते है (what is RTGS)
दोस्तों RTGS जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की RTGS का इस्तेमाल fund transfer के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है जिसके लिए आपको कुछ steps को फॉलो करना होता है जिनको हमने (RTGS full form)आपके साथ नीचे शेयर किया है
RTGS को आप दो प्रकार से पूरा कर सकते है पहला ONLINE प्रक्रिया से और दूसरा आप OFFLINE की प्रक्रिया से आप इसे complete कर सकते है
RTGS fund tranfer (ONLINE PROCESS)
Step One
RTGS करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट पर login करना होगा
जिसके लिए आपको internet banking या mobile banking (बैंक के मोबाइल app में ) login id और password इस्तेमाल करना होगा
Step Two
अब आपको Fund transfer के ऑप्शन में जाकर add payee या select payee में से किसी को chhose करना होगा
दोस्तों अगर आपने उस व्यक्ति का अकाउंट पहले से add करके रखा है तो आपको select payee पर click करना चाहिए ,
अन्यथा आप add payee पर click कर उस व्यक्ति के अकाउंट को add kare जिसके लिए आपको उस व्यक्ति का नाम , bank account number , IFSC code , account का प्रकार (saving/current)इत्यादि की जरुरत होती है
इन सभी details को आपको save करना होगा , इसके बाद आपको लगभग 12 से 24 घंटे का इन्तजार करना होता है
क्युकी आपके द्वारा दी गयी details को बैंक सत्यापित करता है जिसके बाद ही आप transaction कर सकते है
Step Three
अब आपको select payee में जाकर अपने जिस व्यक्ति को add किया था उसे आप वह पर select कर लीजिये।
Step four
दोस्तों अब आपको कितना Amount transfer करना है उसे लिखना होगा किन्तु ध्यान रहे उतना पैसा आपके खाते में होना चाहिए अन्यथा यह Transaction cancel हो जायेगा
Step fifth
अब आपको अपने Transaction type choose करना होगा जिसमे आपको कैसे option जैसे NEFT , IMPS , RTGS दिया होगा इसमें से आप RTGS करना चाहते है तो आप RTGS को choose कर सकते है
Step sixth
अब यह आपको transaction password देना होगा जिसके बाद यह इसमें आपको transaction succsesfull का popup open आएगा इसके साथ आपके मोबाइल पर transaction का massage आ जायेगा
Read also – VGA full form and meaning in hindi – वीजीए क्या है?
Offline RTGS transaction process
दोस्तों जैसे की हमने आपको बताया की आप बैंक में जाकर भी RTGS कर सकते है इसका फायदा आप तब ले सकते है (RTGS full form)जब आपके पास पसे नकद में रखे हो
आइये देखते है की आप कैसे बैंक से RTGS transaction करेंगे
Step one
जैसा की हम सभी जानते है की आपको सबसे पहले बैंक में visit करना होगा जहा से आप RTGS करना चाहते है
Step two
वहाँ पर आपको नीचे दी गयी details के साथ RTGS फॉर्म को fill करना होगा
- Name
- Account number
- Bank name
- Branch details
- IFSC code
- Account type
- Amount
इत्यादि details आपके पास होना अनिवार्य है जिसके बाद ही आप RTGS कर सकते है
Step three
अब आपको यह form जिसे अपने भरा था आपको counter पर पैसो के साथ जमा कर देना चाहिए
Read also – What is IAS full form in Hindi पूरी जानकारी
RTGS कैसे काम करता है
दोस्तों जब हम अपने slip को बैंक में जमा करते है तो यह बैंक वाले हमारे द्वारा दी गयी सभी information को उनके central processing unit में feed कर देते है
उस information को अब RBI (Reserve bank of India) को भेज दी जाती है जिसके बाद RBI transaction को process करके complete करता है और जिस bank account से पैसे भेजे जाते है उस bank account उतने पैसे Debit कर लिए जाते है
और Debit किये हुए पैसे को receiver के बैंक अकाउंट में जमा कर दिए जाते है और इस process के complete होते ही एक UTN (unique transaction number) generate होते है जिसे RBI sender bank को भेज देती है
जिसे UTN नंबर को sender bank के द्वारा Receiver bank को भेज दिया जाता है और यह UTN account holder के account में credit कर दिया जाता है
Read Also – What is kbps full form in Hindi
RGTS के Feature
- आपके द्वारा भेजा गया amount Real-time me ही transfer होता है
- यह चूँकि RBI के द्वारा मॉनिटर किया जाता है तो यह बहुत ही ज्यादा safe और secure होता है
- इसके जरिये आप 2 लाख से लेकर unlimited तक का transaction बड़े ही आराम से कर सकते है
- यह बहुत ही सरल और reliable होते है
- इसकी immedite clearing होती है
RTGS transaction fees and charges
दोस्तों RTGS transaction के लिए कुछ fees / charges है जो की RBI के द्वारा निर्धारित किये गए है जो की इस तरह से है
Amount | Branch charges | online charges |
2 lakhs to 5 lakhs up to | 5 rs plus GST | 25 rs plus GST |
Above 5 lakhs | 10 rs plus GST | 50 rs plus GST |
Read also – ANM Full Form In Hindi – ए.एन.एम क्या है
RTGS करने का timing
ग्राहक लेनदेन के लिए आरटीजीएस सेवा विंडो, Banking Working Time पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक आरबीआई के अंत में निपटान के लिए उपलब्ध है
RTGS full form (real time gross settlement)
Different between NEFT, RTGS & IMPS
तुलना | NEFT | RTGS | IMPS |
ट्रान्सफर करने में समय | आधा घंटा | उसी समय | उसी समय |
न्यूनतम ट्रान्सफर सीमा | ₹ 1 | ₹ 2 लाख | ₹ 1 |
अधिकतम ट्रान्सफर सीमा | कोई सीमा नहीं हालाँकि, एक ट्रांजेक्शन में ₹ 50,000 से ज़्यादा ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं. | कोई सीमा नहीं | ₹ 2 लाख |
सेवा उपलब्ध समय | 8:00 AM – 7:00 PM सोमवार से शनिवार (महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर) रविवार और बैंक हॉलिडे पर उपलब्ध नहीं | 8:00 AM – 6:00 PM सोमवार से शनिवार रविवार और बैंक हॉलिडे पर उपलब्ध नहीं . | Available 365 days 24/7 |
शुल्क | बैंक और ट्रान्सफर राशि पर निर्भर करता है. | ₹ 2 लाख से ₹ 5 लाख तक के लिए ₹ 25 4 लाख से ज़्यादा के लिए ₹ 50 GST भी लागू है | बैंक और ट्रान्सफर राशि पर निर्भर करता है.. |
भुगतान का विकल्प | ऑनलाइन और ऑफलाइन | ऑनलाइन और ऑफलाइन | ऑनलाइन |
Read also –