What is NEFT Full Form in Hindi
दोस्तों अगर आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर आये है तो हमे पूरा याकिन है की आप यह जानना चाहते है की NEFT full form और NEFT क्या है तो हम आपको बता दे की NEFT पैसे भेजने का एक सरल तरीका है जिसको आप घर या ऑफिस में बैठ कर आसानी से कर सकते है
आज के समय में दुनिया बहुत ही advance हो चूका है जिसमे लोगो ने बहुत सारी नयी चीजों को विकसित किया है जिसमे बैंकिंग सेक्टर में भी पिछले कुछ सालो में काफी बदलाव हुए है

जैसे की हम सभी जानते है की आज से कुछ समय पहले हमे बैंक के छोटे काम हो या बड़े काम हो हमे इसके लिए बैंको में जाकर एक बड़ी लम्बी लाइन लगानी होती है जिसमे हमारा बहुत सारा समय ख़तम हो जाता था।
किन्तु आज के समय में हम ऐसे कई काम घर बैठे चुटकियो में ख़तम कर लेते है जो की बहुत हमारा बहुत ही अधिक समय बचाने के साथ यह पूरी तरह से सिक्योर भी है
जिसमे NEFT का भी काफी बड़ा रोल है आइये दोस्तों हम इसे समझते है और इसके बारे में पूरी जानकारी लेते है उम्मीद है की हमारे इस पोस्ट को इंजॉय करेंगे
Read also – DM Full Form In Hindi ? डीएम का फुल फॉर्म
NEFT full form
दोस्तों NEFT का पूरा नाम (NEFT full form) National Electronics Fund Transfer होता है जिसे हिंदी में (NEFT full form in hindi) “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण” कहते है
What is NEFT
NEFT का इस्तेमाल एक bank account (बैंक खाता ) से दूसरे bank account में पैसे भेजने का Process है जिसके द्वारा आप अपने घर या ऑफिस से बिना बैंक में विजिट किये आप पूरे देश में कही भी आसानी transaction कर सकते है
यह एक बहुत ही आसान और सरल तरीका होता है NEFT सरल होने के साथ ही यह बहुत ही Secure भी होता है बस इसमें कुछ बातो का ख्याल बहुत ही रखना होता है
जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
दोस्तों NEFT online पैसे भेजने (Transaction) का तरीका है या आप यु कह सकते है की NEFT online transaction का ही एक हिस्सा है
Read also – What Is NEFT Full Form | NEFT Ka Full Form
NEFT दो प्रकार से कर सकते है जिसमे पहला है Offline यानि की आप बैंक में जाकर भी NEFT कर सकते है और दूसरा Online जिसमे आपको बैंक नहीं जाना होता है
इसके लिए आप मोबाइल बैंकिग का इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप बैंक के Official website पर जाकर भी NEFT transaction कर सकते है
दोस्तों क्या आप जानते है ? इस NEFT की शुरुआत 2005 मे Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा संचालित किया गया है जिसमे online fund transfer किया जाना आसान हो सका।
किन्तु इसके लिए दोनों बैंक को NEFT enable होना चाहिए
चलिए दोस्तों अब NEFT transaction के बारे में जानते है।
NEFT का fund transfer process
fund transfer process केवल सप्ताह के पहले working time में ही कर सकता है और ये एनईएफटी आधे घंटे के बैचों में काम करता है। वर्तमान में छुट्टियों सहित सभी दिनों में 48 बस्तियां हैं। इसलिए, लाभार्थी उसी दिन लेनदेन के लिए क्रेडिट प्राप्त करने की उम्मीद कर सकता है।
minimum 1 रुपये से लेकर 10 लाख तक का transaction कर सकते है किन्तु ध्यान रहे ये समय और बैंक के साथ बदलाव भी होता है
और अगर आपका corporation account है तो आप इसमें 1 रुपये से लेकर 2000 करोड़ तक का transaction आसानी से कर सकते है
NEFT transaction process
दोस्तों चलिए हम जानते है की आखिर NEFT की transaction कैसे पूरी होती है अर्थात इसे किस प्रकार से किया जाता है
Step One
NEFT करने के लिए आपको सबसे पहले (यदि आप ऑनलाइन करना चाहते है) आपको अपने बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट पर login करना होगा
जिसके लिए आपके net banking का login id और password इस्तेमाल करना होगा
Step Two
अब आपको Fund transfer के ऑप्शन में जाकर add payee या select payee में से किसी को chhose करना होगा दोस्तों अगर आपने उस व्यक्ति का अकाउंट पहले से add करके रखा है तो आपको select payee पर click करना चाहिए ,
Read also – What IS API Full Form
अन्यथा आप add payee पर click कर उस व्यक्ति का अकाउंट को add kare जिसके लिए आपको उस व्यक्ति का नाम , bank account number , IFSC code , account का प्रकार (saving/current)इत्यादि की जरुरत होती है
इन सभी details को आपको save करना होगा , जो की आपको आसानी से मिल जाये गए
Step Three
अब आपको select payee में जाकर अपने जिस व्यक्ति को add किया था उसे आप वह पर select कर लीजिये।
Step four
दोस्तों अब आपको कितना amount transfer करना है उसे लिखना होगा किन्तु ध्यान रहे उतना पैसा आपके खाते में होना चाहिए अन्यथा यह transaction cancle हो जायेगा
Step fifth
अब आपको अपने transaction type choose करना होगा जिसमे आपको कैसे option जैसे NEFT , IMPS , RTGS दिया होगा इसमें से आप NEFT करना चाहते है तो आप NEFT को choose कर सकते है
किन्तु दोस्तों ध्यान रहे की यह केवल working time में ही काम करता है और इसके साथ ही NEFT के द्वारा के भेजा गया पैसा तुरंत नहीं पहुँचता है इसमें आपको लगभग आधे घंटे का इन्तजार करना पड़ सकता है
यदि आप तुरंत transaction करना चाहते है तो आपको IMPS choose करना चाहिए किन्तु इसमें आपको extra charge भी pay karana पड़ सकते है
Step sixth
अब यह आपको transaction password देना होगा जिसके बाद यह इसमें आपको transaction succsesfull का popup open आएगा इसके साथ आपके मोबाइल पर transaction का massage आ जायेगा
Read also – What is RTGS Full Form
Offline NEFT transaction process
दोस्तों जैसे की हमने आपको बताया की आप बैंक में जाकर भी NEFT कर सकते है इसका फायदा आप तब ले सकते है जब आपके पास पसे नकद में रखे हो
आइये देखते है की आप कैसे बैंक से NEFT transaction करेंगे
Step one
जैसा की हम सभी जानते है की आपको सबसे पहले बैंक में visit करना होगा जहा से आप NEFT करना चाहते है
Step two
वहाँ पर आपको नीचे दी गयी details के साथ NEFT फॉर्म को fill करना होगा
- Name
- Account number
- Bank name
- Branch details
- IFSC code
- Account type
- Amount
इत्यादि details आपके पास होना अनिवार्य है जिसके बाद ही आप NEFT कर सकते है
Step three
अब आपको यह form जिसे अपने भरा था आपको counter पर पैसो के साथ जमा कर देना चाहिए
Read also – What is kbps full form in Hindi
NEFT करने के benefits
दोस्तों हम आपको NEFT के कई benefits का विवरण नीचे दे रहा हु
NEFT के द्वारा transaction आसान और सरल हो गया जो की घर या ऑफिस में ही बैठ कर आसानी से पूरा किया जा सकता है
इसके लिए आपको कोई भी खास paper formalities नहीं करनी पड़ती है यह बहुत आसान है और paper less है
यदि काम पैसे भेजना चाहते है तो आपको इसके लिए कोई additional charges pay नहीं करना होता है
Read also –