What is TRP Full Form In Hindi
TRP Full Form In Hindi | TRP Kya Hai पूरी जानकारी हिंदी मे 2022 : दोस्तों India में Tv Serial व न्यूज़ चैनल देखने वालों को TRP शब्द सुने को मिलता हैं लेकिन कमाल की बात है कि अधिकतर लोगों को TRP Full Form और TRP Kya Hai इसकी Information नही होती जबकि टीवी सीरियल व Channel इसके दम पर ही चलते हैं.
जी, अपने बिल्कुल सही सुना इसलिए अक़्सर Tv Channel वाले आपको कहते दिखाई देते है कि हमारा Channel Number वन पर बाक़ी कोई आस पास नहीं ऐसा News Channel वाले दावा करते रहे हैं यह अपने भी गौर किया होगा. दरसल, आप Tv में Serial, Movies और न्यूज़ देखते हैं लेकिन क्या कभी अपने सोचा है की Tv में चैनलों की कमाई कैसे होती है? क्योंकि आप तो कभी भी उन चैनलों के पास जाकर उनको पैसे नही देते ऐसा आपके मन में भी Question जरूर आया होगा.
हम आपको बता दे कि Channel की कमाई TRP के मध्यम से कैलकुलेट होते है लेकिन यह TRP आख़िर क्या चीज होती है, TRP क्या है? और इससे Channel को कैसे फायदा होता है? यदि आपको TRP के बारे में बिलकुल भी Information नही है और TRP के बारे में सारी Important जानना चाहते हैं तो इस Article में हम आपको TRP के बारे में सम्पूर्ण Information देने जा रहा हैं चलिए जानते हैं.
Read also – What Is TRP Full Form
TRP Full Form In Hindi – TRP Ka Full Form
TRP Full Form In hindi :- Television Rating Point(“टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट”) हैं जिसे Short Form में TRP कहा जाता है जिसके इस्तेमाल से किसी चैनल की Popularity का अनुमान लगाया जाता हैं.
TRP की पूरी जानकारी
दोस्तों TRP एक ऐसा माध्यम या फिर जरिया होता है जो यह बताता है की कौन सा Tv Channel सबसे ज्यादा देखा जा रहा है और किस Channel की लोगों के बीच कितनी ज्यादा Popularity और Value है.जिस Channel को लोग जितना जायदा पसंद करते हैं और उसमे आने वाली News या Programs को ज्यादा से ज्यादा देखते हैं तो उस चैनल की TRP बढ़ जाती है जिसके कारण उस चैनल की Value भी बढ़ जाती है.
आपको क्या लगता है Only आपके किस चैनल को Recharge करने से ही उसकी कमाई होती हैं ऐसा नही है सभी टीवी चैनल TRP की वजह से ही Income करते हैं और TRP ही एकमात्र ऐसा रास्ता है जिसमे रहकर कोई भी Tv Channel लाखों-करोड़ो की कमाई कर लेता है.
यदि हम India की बात करें तो यहाँ पर “Television Audience Measurement India” नाम की एजेंसी है जो TRP को मापने का काम करती है और यह पता लगाती है की कौन सा Channel सबसे ज्यादा देखा जा रहा है और कौन से Channel, टीवी शो को लोग देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.यह Company विभिन प्रकार की फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करके यह पता लगाती है की कौन सा धारावाहिक कितनी बार और कितने Time तक देखा देखा जा रहा है फ्रीक्वेंसी मापने से ही किसी शो और चैनल की Popularity समझी जाती है.
Read also – TRP Ka Full Form and Matlab Kya Hota Hai?
TRP कैसे Check करते हैं
दोस्तों किसी भी चैनल की TRP को आप Broadcast Audience Research Council India की Official Website पर जाकर Check कर सकते हैं.
इस Website पर जाकर जब आप आप Data पर क्लिक करके weekly Data पर Click करते हैं तो एक नया पेज खुलता है इस पेज पर आप Top 10 Advertsing Company से लेकर किसी भी कैटेगिरी के Top TRP चैनल की List भी जान सकते हैं.
TRP कैसे मापी जाती है?
दोस्तों TRP मापने वाले यंत्र को पीपल मीटर (People Meter) कहा जाता है यह यंत्र शहरो और गावों में किसी ख़ास जगह पर लगा होता है यह उपकरण आपके सेटॉबॉक्स में भी लगा हो सकता है.यह Meter आपके द्वारा देखे गये Channel को Track करता है और ये पता लगता है की कौन से चैनल के टीवी सीरियल, न्यूज़ या दुसरे प्रोग्राम को लोग कितना देख रहे हैं और इसे Minutes के हिसाब से मापता है.
यह उपकरण हमारे द्वारा देखे गये Channel को बहुत अच्छी तरह ट्रैक करता है यहाँ तक की ये टाइमिंग भी Track करता की कब किस टाइम कौन सा Channel पर कौन सा प्रोग्राम कितना ज्यादा देखा जा रहा है.सारे Data को ट्रैक करने के बाद यह मीटर विभिन्न तरीकों से Monitoring टीम को सिग्नल भेजता है और इंडियन ऑडियंस मेज़रमेंट एजेंसी यह तय करती है की कौन से Channel सबसे ज्यादा देखे जा रहें हैं उसके बाद सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चैनलों की जानकारी वीकली और मंथली Basic पर सार्वजनिक करता है.
इसी तरह से जिस Channel को लोग सबसे ज्यादा देख रहे होंगे उसकी TRP ज्यादा होती है और जिस चैनल को लोग कम देख रहे हैं उसकी TRP कम होती है जिसे उन्ह चैनलों पर चलने वाले विज्ञापन के Rate भी कम ज्यादा होते रहतें है जैसी TRP वैसे विज्ञापन के रेट होते हैं इसलिए हर Channel अपनी TRP बढ़ाना चाहता हैं.
Read also – What is NEFT Full Form in Hindi
TRP कैसे घटती बढ़ती है?
दोस्तों TRP घटना और बढ़ना चैनल और उसको देखने वाली Audience पर Depent करता है मान लीजिए शुरू में किसी चैनल में दिखाए गये किसी प्रोग्राम की स्टोरी बहुत ही अच्छी है जिस वजह से लोग उसको Program को देखना बहुत जायदा पसंद कर रहे हैं.
तो जाहिर सी बात है उस Channel की TRP बहुत बढ़ जाएगी लेकिन कुछ Time बाद अगर लोग उस प्रोग्राम को देखना कम कर देते हैं तो उसकी TRP घट जाएगी इसलिए TRP को हमेशा बढ़ाये रखने के लिए जरूरी है की चैनल के मालिक अपने चैनल पर कुछ ऐसे Program दिखाए जिससे लोग बहुत ज्यादा देखना पसंद करे.
Channel TRP कितना महत्व रखती है?
किसी भी Tv Channel के लिए TRP बहुत ही ज्यादा महत्व रखती है क्योंकि TRP के आधार पर ही बड़े-बड़े ब्रांड और Company अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन करने के लिए उनको प्रोजेक्ट Offer करती हैं. आपको बता दे कि किसी भी चैनल की 70 – 80% कमाई Advertisement के माध्यम से होती है और हाई TRP वाले Channel बड़े-बड़े ब्रांड और कम्पनी की पहली पसंद होते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उनको लगता है की लोग उस Channel पर दिखाए गये प्रोग्राम के साथ बीच बीच में आने वाले उनके Advertisemnt को भी लोग जरूर देखेंगे.
Tv Channel की टीआरपी List विज्ञापन दाता के लिए बहुत महत्व रखती है क्योंकि इसी से उनको यह जानकारी मिलती है की कौन से चैनल पर ज्यादा लोग होते हैं और इसी आधार पर Channel वाले भी अपने चैनल पर Advertisement दिखाने का रेट तय कर पाते हैं जाहिर सी बात हाई TRP वाले चैनल के रेट भी हाई होंगे जिससे वह Advertisements दाता से ज्यादा से ज्यादा पैसे चार्ज कर पाएंगे.
Read also – DM Full Form In Hindi ? डीएम का फुल फॉर्म
People Meter की पूरी जानकारी
दोस्तों People Meter एक ऐसा उपकरण होता है जिसकी मदद से ही INTAM सही रूप से TRP को मापती है यह उपकरण हज़ारों फ्रीक्वेंसी का उपयोग करके यह जान लेता हैं की लोग किस Channel और शो को सबसे ज्यादा देख रहें हैं इसीलिए आपको अपनी डिश के साथ एक सेटअप Box दिया जाता है जिसकी मदद से फ्रीक्वेंसी पकड़ी जाती है.
पीपल मीटर फ्रीक्वेंसी को Monitor करके इंडियन टेलीविज़न ऑडियंस मेज़रमेंट Team को भेजता हैं और इसी वजह विज्ञापन दाताओं को सबसे ज्यादा देखे जाने वाले Channel के बारे में Information मिल पाती है
Top 5 TRP Channels की जानकारी
दोस्तों अब हम आपको Top 5 TRP Channels के बारे में बताने जा रहा हूँ ये Information हमनें Broadcast Audience Research Council India की Website से ली है. लिस्ट में रिपब्लिक भारत पहले स्थान पर है. यह Channel TRP में भी पहले स्थान पर है इसका मतलब ये है की लोग इस Channel को देखना जायदा पसंद कर रहे हैं.
यह Data शनिवार, 29 अगस्त और शुक्रवार, 4 सितम्बर के बीच का है इस दौरान रिपब्लिक भारत टीवी News Channel सबसे ज्यादा देखा गया है और TRP में पहले स्थान पर है.
- Republic Bharat
- Aaj Tak
- TV9 Bharatvarsh
- India TV
- News18 india
यदि आपको किसी और कैटेगरी के टॉप चैनलों की List जाननी हो तो आप Broadcast Audience Research Council India की Website पर जाकर देख सकते हैं.
Read also – What Is Computer Full Form ?
TRP के गिरने के क्या नुकसान हैं?
दोस्तों किसी भी Channel या शो की TRP कभी एक समान नहीं रहती इसीलिए हर महीने इसमें बदलाव आते रहते हैं और Channel ऊपर नीचे होते रहते हैं जिससे इनकम पर बहुत असर पड़ता है क्योंकि जिस भी चैनल की TRP कम हो जाती है उसको Business भी कम मिलता है.
लेकिन TRP के गिरने का सबसे ज्यादा असर किसी भी Channel या शो पर तब पड़ता है जब उसको Advertisements दाता की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट मिलना बंद हो जाते हैं.Advertisements दाता हाई TRP वाले चैनल्स को एड्स देना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि जिस Channel की TRP ज्यादा होगी उस चैनल पर प्रोडक्ट Promote करने से विज्ञापन दाता को भी ज्यादा लाभ होगा.
कभी कभी TRP कम् होने की वजह से और कॉन्ट्रैक्ट ना मिलने की वजह से Channel ओनर को अपनी जेब से उसके लिए काम करने वाले लोगों को वेतन देना पड़ जाता हैं इसीलिए किसी भी चैनल का Top TRP वाले चैनल की List में रहना बहुत ही जरुरी बन जाता है नहीं तो वो चैनल दिवाल्या भी हो सकता है.
Read also – What Is Full Form Of Net ?
TV Channel Income कैसे करते हैं?
दोस्तों जैसा की आपको पहले भी बताया किसी भी Channel की 70-80% कमाई Advertisement के माध्यम से होती है और किसी भी Channel की TRP को देखकर ही कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन करने के लिए उस Channel के पास जाती है.
हाई TRP वाले Channel बड़े-बड़े ब्रांड और कम्पनी की पहली पसंद होते हैं जिस वजह से कम्पनी अपने प्रोडक्ट का Promotion करने के लिए प्रति सेकेंड Advertisement के हिसाब से बहुत ज्यादा पैसे भी देती है और इसी वजह से इन Channel की कमाई होती है.हम यहाँ पर आपको कुछ हाई TRP चैनलों के नाम भी बता रहे है जो आज के समय मे जब हम इस Article को लिख रहे है काफ़ी TRP Channel हैं जैसे आजतक, बीबीसी न्यूज़, स्टार प्लस इत्यादि.
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (TRP Full Form In Hindi | TRP Kya Hai पूरी जानकारी हिंदी मे 2021) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (TRP Full Form) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो. |
Read also –