What is Asp Full Form In Hindi
Asp Full Form In Hindi | ASP ka full form | what is asp full form | ASP का फुल फॉर्म क्या होता है | asp full form police | asp full form in maths | asp full form in english
ASP ka full form क्या होता हैं और ASP officer कैसे बने ? इस article हम इसके बारे में detail में जानकारी प्राप्त करेंगे और ए.एस.पी क्या काम करता है एवं यह officer कैसे बना जा सकता है इसके बारे में भी जानेंगे।
दोस्तों, जब भी आप ASP शब्द सुनते होंगे, तो आपके दिमाग में सीधे police का नाम आता होगा एवं यदि किसी को नहीं पता है कि यह term police से संबंधित है, तो हम उनको बता देना चाहते हैं, कि ASP एक police की ही post होती है, और यह एक बहुत ही ऊंची post होती है। ASP का रुतबा police department में बहुत ऊंचा होता है,
और ना सिर्फ police department में ही बल्कि police station के बाहर भी इन्हें बहुत ज्यादा इज्जत व सम्मान दिया जाता है, क्योंकि यह ऊंची post के officer होते हैं। आप सभी ने ASP के बारे में बहुत कुछ सुना होगा और आप सब अब यह जान भी गए हैं कि ASP police में एक officer की post होती है पर आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि ASP का full form क्या होता है। आज हम इस article में आपको बताएंगे ASP के full form के बारे में।
ASP ka full form और asp officer कौन होता है – Full information
दोस्तों, ASP एक British term है और इसे India ने भी use करके police department को यह post दी है। ASP का full form, assistant superintendent of police होता है और इसे हिंदी में “जिला पुलिस अधीक्षक” भी कहा जाता है। यह एक officer level की post होती है।
- ASP stands for – Assistant Superintendent of Police
- ASP full form in Hindi – जिला पुलिस अधीक्षक
ASP Full Form List-
S.N | Name | Full Form |
1. | ASF Full Form In Hindi | जिला पुलिस अधीक्षक |
2. | ASF Full Form | Assistant Superintendent of Police |
3. | Asf full form in banking | Association Francaise Des Societes Financieres |
ASP police department का उच्च स्तर का अधिकारी होता है। जिनका काम उनके नीचे के सभी police अधिकारियों को manage करना होता है, एवं इनके ऊपर पूरे जिले का भार होता है। मतलब कि इन्हें पूरे जिले पर नज़र रखनी होती है,
कि कहीं कुछ गलत काम तो नहीं हो रहा है, एवं जो भी police department पूरे जिले में काम कर रहा है, वह सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं। जिले के सभी police station एवं सभी छोटी बड़ी चौकियां ASP के नीचे आती है, मतलब कि ASP को इन सभी को भी manage करना होता है, मतलब कि यदि जिले के किसी भी गांव में या जिले के किसी भी शहर में कोई आपदा आती है, तो ASP के ऊपर पूरी जिम्मेदारी होती है कि वह उस आपदा से निपटने के लिए कैसे कार्य करता है, एवं अपनी police force को उस आपदा से निपटने के लिए कैसे manage करता है।
ASP के कार्य क्या है ?
Finder’s, आप सभी ने धारा 144 का नाम तो सुना ही होगा, और आप यह जानते भी होंगे कि धारा 144 विकट परिस्थितियों में लगती है। जबकि बहुत ज्यादा हालात बिगड़ जाते हैं दंगे हो जाते हैं या फिर कुछ ऐसे विवाद हो जाते हैं जिनसे की बहुत ज्यादा जनहानि होने की संभावना होती है, तब यह धारा लगाई जाती है,
और इस धारा को लगाने का काम भी ASP ही करते हैं। इसी के साथ-साथ यदि कोई जन आंदोलन हो रहा है या कोई बहुत बड़ा आंदोलन हो रहा है, जोकि उस जिले के ASP के under आता है, तो फिर ASP इस आंदोलन में police force को भेजता है, और यह सुनिश्चित करता है कि आंदोलन की वजह से कोई भी जनहानि ना हो।
यदि police department में ही कोई police officer जो कि ASP से निचली post पर होता है, अगर कुछ गलत काम करते हुए पकड़ा गया, तो ASP के पास यह right होता है, कि वह उन सभी पुलिस वालों को कोई भी punishment दे सकता है, वह punishment कुछ भी हो सकती है। जैसे कि वह उस police officer की salary काट सकता है या फिर उसे कुछ दिन के लिए rusticate कर सकता है, एवं यदि कोई बड़ा जुर्म हो तो और भी कुछ कार्यवाही ASP कर सकता है।
ASP officer कैसे बने ?
दोस्तों ASP बनने के लिए आपको UPSC exam को clear करना होता है। जो कि सही मायने में एक बहुत ही मुश्किल exam भी मानी जाती है। UPSC सभी सरकारी exam conduct करवाता रहता है, जोकि all over India की होती है, एवं ASP बनने के लिए भी आपको सबसे पहले UPSC exam को clear करना होगा। UPSC की exam clear करने के बाद आप IPS बनने के लायक हो जाएंगे, लेकिन उसके पहले आपको कुछ समय तक ASP की post पर रहना होगा, और यह एक IPS का training period भी होता है, जिसमें कि उसे ASP की post पर कुछ समय तक कार्य करना होता है एवं जैसे ही यह कार्यकाल पूरा हो जाता है तो वह IPS बन जाता है।
Asp का वेतन कितना होता है / Salary of ASP
Assistant Superintendent of Police India में एक बहुत ही ऊंचे post की job होती है, जो कि IPS की सबसे पहली posting भी होती है, इस job के लिए जो salary तय की गई है या जो salary government द्वारा दी जाती है, वह लगभग 16,000 से शुरू होती है एवं 40,000 तक जाती है मतलब कि हम यह भी कह सकते हैं कि एक ASP का pay scale 16,000 से 40,000 होता है। लेकिन जब ASP को promotion मिलता है एवं IPS बन जाता है तो उसकी salary में बहुत अच्छा growth देखने को मिलता है, और यह एक Central level की job है इसी की वजह से इसका pay scale भी state level के pay scale से ज्यादा होता है।
ASP क्या कार्य करता है / work of asp
जब भी कोई व्यक्ति police की नौकरी join करता है तो सभी लोगों को उससे उम्मीद होती है या यह कहें कि उससे यह आशा होती है कि वह अपनी पूरी job में या पूरी job time period में एक बहुत ही अच्छी नौकरी करेगा एवं जनता की सेवा करेगा। वैसे ही कुछ उम्मीदें ASP से लगाई जाती है, क्योंकि ASP एक बहुत बड़ी post है
एवं इनके ऊपर पूरे जिले का भार होता है तो इन से उम्मीदें भी काफी ज्यादा होती है। ASP से सबसे बड़ी उम्मीद होती है कि वह कभी भी अपने जिले में कुछ विवादों से होने वाली जनहानि नहीं होने दे, एवं इसी के साथ-साथ अपने पूरे जिले का अनुशासन बहुत ही अच्छी तरीके से maintain करें। एवं साथ ही अपने नीचे आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को भी अच्छे से maintain करें।
Finder’s अगर आपको यह Post पसंद आई हो कि asp ka full form क्या होता है और asp क्या है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में comment करके बता सकते हैं और अगर आप इस Post से related कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप internet पर उपलब्ध बहुत सी asp official website या हमारी find full form की team से पूछ सकते हैं। हमारी team आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उपलब्ध है।