PF Full Form In Hindi – PF kya Hai | PF कैसे करे 2022
PF Full Form | PF Kya Hai – पूरी जानकारी हिंदी मे 2022 : दोस्तों आमतौर पर Job करने वाले लोगों को पता होता है कि PF Full Form और PF Kya Hai, क्योंकि Government संस्था और Private Sector दोनों में काम करने वाले कर्मचारियों को PF की सुविधा दी जाती है परन्तु उन्हें PF से जुड़ी सभी जानकारियां नही होती है.

आज हम आपको PF Full Form और PF Kya Hai पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले है क्योंकि PF से जुड़ी कई सारी बातों के बारे में बहुत सारे लोगों को पता नही होता और जिन लोगों ने अपने जीवन में हाल ही में Job की शरुवात की है.
उन्हें PF के बारे में Complete Information होनी चाहिए.किसी भी Company में कर्मचारियों के लिए PF Scheme बहुत फायदेमंद होती है क्योंकि यह न केवल आपकी Saving करने का अच्छा तरीका है बल्कि इस पर अच्छी ब्याज दर, टैक्स छूट इत्यादि जैसी तमाम खूबियां इसे खास बनाती हैं.
दोस्तों PF मुख्य रूप से Retainment और नौकरी छोड़ने के Time दिया जाता है परंतु अगर आप चाहें तो इसे पहले भी अपना PF Check कर सकते है.
और PF निकलवा सकते है इसके लिए आपको कुछ Term & Conditions को Follow करना पड़ता है.तो चलिए विस्तार से जानते है कि PF Full Form और PF Kya Hai?
Read also – What is Full Form of Wife – Wife Ka Full Form Forms
PF Full Form
PF Full Form : Provident Fund है. जबकि EPF का पूरा नाम Employee Provident Fund और Hindi में कर्मचारी भविष्य निधि के नाम से जाना जाता है जो रिटारमेंट और नौकरी छोड़ने के Time दिया जाता है.
PF और EPF Kya Hai?
दोस्तों जो लोग Job करते है वह EPF और PF दोनों शब्द से वाकिफ़ होते है क्योंकि जब आप PF स्किम के बारे में बात करते है तो EPF और PF दोनों का अर्थ समान होता है क्योकि कुछ लोग इसे EPF बोलते है. तो कुछ लोगों इसे PF के Name से जानते है.
PF एक Government Scheme है जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO (Employee Provident Fund Organization) द्वारा चलने वाला शासकीय Organization है जिसकी स्थापना 1952 मे हुई और इसकी अध्यक्षता India के केंद्रीय श्रम मंत्री करतें हैं.
यदि किसी Company में 20 से अधिक कर्मचारी काम करते है तो उसका पंजीकरण कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO) में होना अनिवार्य है जिसके तहत कर्मचारियों को दी जाने वाली तनख्वाह का कुछ भाग काटा जाता है जो Retairment और Job छोड़ने के Time दिया जाता है.
Read also – What Is The CEO Full Form ?
PF Balance कैसे Check करें?
दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे की आपका PF कितना कटता है और कितना जमा होता है लेकिन अब बात आती है कि हम अपना PF Balance कैसे Check करें
क्योकि यह Question अक़्सर लोगों द्वारा Search किया जाता है इसलिए PF Balance Check करने के लिए आप निम्निलिखित तरीको का उपयोग कर सकते है:-
- SMS द्वारा PF Balance Check कर सकते है.
- Mobile App द्वारा PF Balance Check कर सकते है.
- Mised Call द्वारा PF Balance Check कर सकते है.
- UNA नंबर और EPF Passbook Download करके PF Balance Check कर सकते है.
दोस्तों आप ऊपर बताये गये तरीको का उपयोग करके अपना PF Balance Check कर सकते है इस तरह यदि आप चाहे तो अपना PF निकलवा भी सकते है बस आपको कर्मचारी भविष्य निधि Organization के नियमो का पालन करना है उसके बाद आप Easily अपना PF निकल सकते है.
Read also – What Is WTO Full Form | WTO KA FULL FORM
PF कितने प्रतिशत जमा होता है?
दोस्तों यदि आप ऐसी Company में काम करते है जो आपको PF की सुविधा प्रदान करती है तो आपके मन में यह Question आना लाज़मी है कि आपका PF कितने प्रतिशत जमा किया जाता है? और Company की तरफ़ से कितना जमा किया जाता है?
तो दोस्तों हम आपको बता दे की आपकी तनख्वाह से 12 प्रतिशत राशि काटी जाती है जिसे EPF के रूप में आपके खाते में जमा किया जाता है जबकि Company की तरफ से भी 12 प्रतिशत की राशि जमा की जाती है.
जिसमें से 3.67% कर्मचारी के EPF(Employee Provident Fund) और 8.33% EPS(Employee Pension Scheme) में जमा किया जाता है जो आपके Retairment के बाद आपको किस्तो में दिया जाता है.
दोस्तों कुल मिलाकर आपकी तनख्वाह से काटी गयी राशि दोगुना हो जाती है क्योंकि 12 प्रतिशत आपकी तनख्वाह से जमा किया जाता है और 12 प्रतिशत Company की तरफ से जमा किया जाता है.
जो कुल मिलाकर 24 प्रतिशत होती है.यहाँ पर आपको यह जानकर ख़ुसी होगी की PF के रूप में काटी गई राशि पर आपको किसी तरह का कोई कर(Tax) नही देना पड़ता है जिसका आपको पूरा Benefit प्राप्त होता है.
बल्कि आपके PF पर Government द्वारा ब्याज़ भी दिया जाता है जो किसी भी Scheme की तुलना में अधिक होता है आमतौर पर आपको PF की जमा राशि पर 8 प्रतिशत से अधिक ब्याज़ मिलता है.
Read also – What is The Mbbs Full Form : MBBS Ka Full Form
PF के फ़ायदे क्या है?
दोस्तों PF एक ऐसी Scheme है जो किसी भी कर्मचारी के लिए Saving करने का एक बहतरीन तरीका है जिसमे आपको कई तरह के फ़ायदे मिलते है जो इस प्रकार है.
Free Insurance
EDLI यानी Employee Deposit Linked Insurance Scheme के तहत आपके PF Account खुलते ही आपको 6 लाख़ रूपये तक का इंश्योरेंस मिल जाता है.
Employee Pension Scheme
Company की तरफ से हर कर्मचारी के खातों में 12 प्रतिशत की राशि जमा की जाती है जिसमें से 3.67% कर्मचारी के EPF(Employee Provident Fund) और 8.33% EPS(Employee Pension Scheme) में जमा किया जाता है जो आपके Retairment के बाद आपको किस्तो में दिया जाता है.
Read also – What Is GNU Full Form ? GNA ka Full Form
Best Saving Option
PF Saving करने का एक बेहतरीन तरीका भी है क्योंकि इस जमा पूंजी पर आपको किसी तरह का कोई Tax नही देना पड़ता बल्कि Government द्वारा आपको इस पर ब्याज़ भी दिया जाता है जो 8% से ज्यादा होता है.इसलिए PF के जरिये आप Long Time तक जमा पूंजी जोड़ सकते है.
Easy to get Money
दोस्तों नये नियमो के अनुसार अब PF के पैसे निकलवाना बहुत Easy हो चूका है अब आप ख़ास परिस्थितियों और अपनी आर्थिक जरूरतों के आधार पर 90 प्रतिशत PF का पैसा निकलवा सकते है.
Tax free
PF खाते में जमा राशि पूरी तरह से Tax Free होती है और पैसे निकलवाने पर भी आपको किसी तरह का कोई Tax नही देना पड़ता.
UNA Number
दोस्तों अब आप UNA number की सहायता से Job बदलने की दशा में अपने सभी PF account को लिंक कर सकते है जिसे आप अपने PF के रूप में जमा पैसे को आसानी से Transfer कर सकते है.
Read also – IPS Full Form in Hindi – आई. पी. एस. क्या होता है?
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (PF Full Form | PF Kya Hai – पूरी जानकारी हिंदी मे 2022) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (PF Full Form) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो. |
Read also –