What is KGF Full Form In Hindi
KGF Full Form in hindi| KGF Kya Hai – पूरी जानकारी हिंदी मे 2021 : दोस्तों आप लोगो ने KGF के बारे में तो जरुर सुना होगा और शायद आप ने KGF Movie भी देखी होगी अगर आप ने KGF Movie अच्छी तरह से देखी है तो आप को थोड़ी बहुत Story तो पता ही होगी.
और जिन्हें नहीं पता है उन्हें आज हम बतायेंगे की KGF क्या है और ये कहा पर स्थित है, KGF Full Form और KGF Kya Hai और इसका नाम KGF क्यों पड़ा और साथ ही यह भी बतायेंगे की KGF के पीछे की सच्चाई क्या है? दोस्तों बहुत से लोग KGF को सिर्फ KGF Movie के नाम से ही जानते हैं बहुत लोगो को तो यह भी नहीं पता है की KGF सिर्फ रील में ही नहीं बल्कि रियल में भी है इसलिए Article को पूरा पढें क्योंकि आज इसके बारे में विस्तार से बताया गया है.
Read also – What is KGF Full Form – KGF KA Full Form
KGF Full Form
दोस्तों जो लोगों इसे केवल Film सोचते हैं वह इसके बारे में ज्यादा नही जानतें इसलिए अधिकतर लोगों को तो KGF Full Form के बारे में भी नही पता होता तो फ़िर इसके पिछे की सच्ची कहानी के बारे में कैसे पता होगा.
KGF Full Form :- Kolar Gold Fields है औऱ KGF एक ऐसी जगह है जहा पर साल 1900 से लेकर 2001 तक Gold की माइनिंग की जाती थी यह जगह Karnataka के Kolar जिले में स्थित है.
Read also – What is ICSE Full Form ? ICSE Ka Full Form
KGF के बारे में पूरी जानकारी
दोस्तों Karnataka के कॉलर जिले में स्थित KGF से सन 1900 से लेकर 2001 तक 800 टन सोना निकाला जा चूका है और 2001 के बाद यह माइनिंग बंद कर दी गयी थी आज के Time में उस kolar जिले में 1,70,000 लोगो की आबादी है.
अंग्रजो ने India पर 200 साल तक राज किया है और उन्हें यहाँ से जो कुछ भी मिलता वह एक-एक कर के अपने देश में उठा ले जाते थे और यही चीज़ KGF यानि Kolar Gold Fields के साथ भी हुई थी.लेक़िन दोस्तों अब यह Question आता है कि KGF में सोना था अंग्रेजों को कैसे पता चला दरसल,1864 में Mishal Aflvela को पता चला की Kolar में बहुत सारा सोना है और इसके बाद उन्होंने यह Information अपने बड़े अधिकारियो को दी औऱ उन्होंने सोने की माइनिंग के लिए एक Company का लगा दी.
उस Company ने अपना माइनिंग का काम Start भी कर दिया और इसके बाद Donnell Robinson से ये माइनिंग का काम अपने हाथ में ले लिया और गोल्ड माइनिंग का Production और तेज़ी से बढ़ने के लिए बड़ी-बड़ी मशीने लगा दीं जिससे की गगोल्ड की माइनिंग और तेज़ी से होने लगी.लेक़िन जो सोना था वह किसी आकार या किसी ठोस अवस्था में नहीं था यहाँ पर तो जो Gold था वह चूरे के रूप में था जोकि मिट्टी से मिला हुआ था इसलिए इसे निकालने में काफी मेहनत लगती थी जिसके लिए बड़ी-बड़ी मशीनों का सहारा लिया.
दोस्तों अब यहाँ Gold माइनिंग के लिए बड़ी मशीनों के कारण एक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था वह थीं बिजली क्योंकि इतनी बड़ी-बड़ी मशीनों को चलाने के लिए बिजली की जरुरत पड़ती है और India में तो उस वक्त बिजली थी नहीं!
इसलिए ही अंग्रेजो ने बिजली की कमी को दूर करने के लिए हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट लगाया था जिसे शिवाना समुद्र के ऊपर से इलेक्ट्रिकसिटी जनरेट करने का काम किया गया जिसकी वजह से India एशिया के अंदर पहली ऐसी कंट्री बन गयी थीं जिसने हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट इस्तेमाल किया था और इससे Electricity जनरेट किया था.
साथ-साथ जब बिजली बनने लगी तो इसकी वजह से इंडिया दूसरी ऐसी कंट्री बन गयी जिसने जापान के बाद इलेक्ट्रिकसिटी जनरेट की थी और आज के Time में इस हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट को हम कावेरी इलेक्ट्रिक पावर प्लांट के नाम से जानते हैं.
Read also – What is ICSE Full Form ? ICSE Ka Full Form
KGF- गोल्ड माइनिंग के लिए बनाया डैम
दोस्तों जैसा की हमने आप को बताया है की इस खादान से जो भी सोना निकलता था वह चूरे के रूप में निकलता था वह भी मिट्टी से मिला हुआ रहता था इसलिए सोने को मिट्टी से अलग करने के लिए बहुत ज्यादा पानी की जरुरत पड़ने लगी चूँकि मशीनें भी बहुत बड़ी थी इसलिए पानी की जरूरत और भी बढ़ गयीं.
इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने पलार रिवर में एक डैम बना दिया और वहीँ से पानी की कमी को पूरा किया जाने लगा इन मशीनों की एक खास बात यह थी की ये अपने आप ही सोने को मिट्टी से अलग कर देती थी जिससे की बहुत Fast काम हो जाता था और मजदूरो को पैसा भी नहीं देना पड़ता था.
ऐसा नहीं है की इससे पहले India में Gold की माइनिंग नहीं हुआ करती थी इससे पहले भी भारत में गोल्ड की माइनिंग की जाती थी लेकिन इतने बड़े स्तर पर नहीं की जाती थी जितना की उस Time हो रही थी इसे पहले भी माइनिंग का काम किया जा चुका था जिनके नाम इस प्रकार हैं-
- Gangas
- Cholas
- The Hoysalas
- Nizam Of Hyderabad
- Hyder Ali
- British india
Read also – What Is GNU Full Form ? GNA ka Full Form
KGF को गिरवीं रखा गया
दोस्तों ब्रिटिश शासन से आजादी के बाद जब India के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु बनें तो उन्होंने वर्ल्ड Bamk से लोन लेने के लिए KGF को गिरवी रख दिया यह दुनिया की सबसे गहरी खदानों में से एक है औऱ KGF की खादान Kolar Gold Fields दुनिया की सबसे गहरी माइनिंग है.
KGF की गहराई 2.5km–3km तक है और आप को बता दे की इस जगह की इतनी ज्यादा खोदाई की गयी है की मानो यहाँ पर कोई पहाड़ है यदि आप इसके अंदर या ऊपर से देखते हैं तो आप को ऐसा प्रतीत होगा कि यह एक पहाड़ है जिसका Design यानी आकार अपने आप ही बना है बल्कि ऐसा नहीं है इसे खोद खोद कर ऐसा बना दिया गया है.
इस जगह को खोद-खोद कर इतना गहरा कर दिया गया था की यदि कोई मजदुर इसके अंदर जाता था तो उसे वहा पर ओक्सिजन नहीं मिलती थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो जाती थी और Time के साथ-साथ इस खदान में मौतों का सिलसिला बढ़ने लगा जिसकी वजह से 2001 में India ने इस खादान को पूरी तरह से बंद कर दिया था.
हालांकि Kolar Gold Fields एक सोने की खादान थी और यहाँ के निवासी को बहुत अमीर होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्युकी ब्रिटिश Government ने यहाँ से सारा खजाना लुट लिया और जब देखा की यहाँ पर कुछ भी नहीं है लूटने को तो यहा से भाग गये.अब यह सुनने में आ रहा है की Indian Government ने इस KGF की खदान पर माइनिंग का काम सुरु करवाने का फैसला किया है अगर ऐसा हुआ तो kolar के लोगो को अच्छा रोजगार मिल जाएगा.
Read also – What is LTE Full Form ? LTE Ka Full Form
KGF Movie की जानकारी
दोस्तों KGF के ऊपर एक Movie भी बन चुकी है जोकि कन्नड़ भाषा मे बनी है जिसे हिंदी में डब किया गया है हालांकि KGF के रियल और रील लाइफ में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है और मूवी में ज्यादातर सच ही दिखाया गया है.लेकिन Movie में जैसे एक हीरो ने सभी चीजों को सँभाल है वैसा रियल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था और मूवी तो Movie होती है उसमे थोड़ा सा बढ़ाचढ़ाकर ही दिखाई जाता हैं औऱ तरह-तरह के Video इफ़ेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है.
KGF Movie के हीरो का नाम यश है और इसके डायरेक्टर प्रशांत नील है वही इस मूवी के प्रोडूसर विजय किर्गंदुर है इस मूवी का पहला चैप्टर 2018 में Released किया गया था और इसके साथ ही KGF का दूसरा चैप्टर 23 अक्टूबर 2020 में Released होने था इस दुसरे चैप्टर में और भी नये कलाकार देखने को मिल जायेगे.
KGF Movie के दुसरे चैप्टर के कलाकारों की बात करें तो इसमें आपको यश, संजय दत, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन जैसे बड़े कलाकार देखने को मिल जायेगे औऱ उम्मीद यही जताई जा रही है कि पहले Chapter की तरह दूसरा भी कमाल का होने वाला हैं.
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (KGF Full Form In hindi | KGF Kya Hai – पूरी जानकारी हिंदी मे ) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (KGF Full Form) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो. |
Read also –