What is BSC Full Form In Hindi
दोस्तों bsc full form in hindi के बारे में हम नीचे detail में जानेंगे किन्तु सबसे पहले यह जानेंगे की यह क्या है तो आईये चलते है और इसके बारे में पूरी जानकारी लेते है ,
अगर आप इस post पर है तो हम यह कह सकते है की आप अभी bsc करने का प्लान कर रहे है या फिर confussion में है तो हम आपको यह पूरी तरह से विश्वास दिलाते है की आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सभी doubt clear हो जायेंगे।
Read also – What Is RPM full form ?
बीएससी एक ऐसी लोकप्रिय पाठ्यक्रम है जो की science से intermidiate Compleate करने के बाद Bsc करने के लिए आवेदन किया जाता है
बीएससी का पाठ्यक्रम science और technology से जुड़ा होता है इस लिए हम यह कह सकते है की यह technology और science में मिलने वाली graduate lavel की एक डिग्री होती है
bsc full form in Hindi
bsc को full form में Bachalor of science कहा जाता है इसे हिंदी में ” विज्ञान के स्नातक ” के नाम से नहीं जाना जाता है क्युकी इसे लोग हिंदी में भी बैचलर ऑफ़ साइंस ही कहते है
Read also – What is BBA Full Form
bsc क्या होता है
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की यह एक ऐसी डिग्री है जिसे 12 वी के बाद जाती है किन्तु इसे सिर्फ वही छात्र ही अपना सकते यही जो की 12 वी science से पढ़ा हो
Bsc एक undergraduate में science से मिलाने वाली डिग्री है इस undergraduate में मिलने वाले पाठ्यक्रम science और technology से जुड़ा होता है
Bsc की ही तरह BA और Bcom भी होता है जहा पर BA को art से पढ़ने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है तो वही Bcom को commerce के छात्रों के लिए बनाया गया है
अगर आप BA और Bcom के बारे में जानना चाहते है तो आप BA और Bcom पर क्लिक कर उसके बारे में पूरी जानकरी प्राप्त करे।
BSc subjects, fees, job, salary, scope,
दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की Bsc science और technology से समबधित underGraduate डिग्री है जो की कई अलग प्रकार से Bsc किया जा सकता है
जिनमे से कुछ के बारे में हमने नीचे चर्चा किया है आप उन्हें देख सकते है
Read also – IIT Full Form in Hindi – आई. आई. टी. क्या होता है?
1. B.Sc. Agriculture
जैसे की इसके नाम से हमे पता चल रहा है की एक Agriculture यानि यह कृषि से सम्बंधित है इस तरह के डिग्री का अच्छा scope goverment job के लिए बहुत ही बढ़िया होता है
दोस्तो इसके कुछ प्रमुख पाठ्यक्रम इस प्रकार से है
- Agriculture (Agronomy)
- Forestry
- Veterinary Science
- Fisheries
- Home Science
- Horticulture
2. B.Sc. Nursing
इसे Nursing यानी medical sector में जाने के लिए design किया हुआ undergraduate lavel का पाठ्यक्रम कोर्स है इस तरह के कोर्स करने बाद आप medical sector में अपना future बना सकते है
इस तरह के कोर्स को करने के लिए आपको लगभग 20000 से लेकर 250000 तक खर्चा पड़ सकता है यह आपके कॉलेज पर depend करता है private college में ज्यादा खर्च तो वही goverment colleges में कम खर्च पड़ता है
इस course को करने के बाद आप शुरुआत में 90000 से लेकर 250000 रुपये सालाना कमा सकते है किन्तु अनुभव प्राप्त करने के बाद आपको 450000 से लेकर 600000 रूपए तक सालाना आसानी से काम सकते है
Read also – IPS Full Form in Hindi – आई. पी. एस. क्या होता है?
B.Sc. Nursing subjects
- Nutrition
- Psychology
- Biochemistry
- Pharmacology
- Microbiology
- Child Health Nursing
- Anatomy
3. B.Sc. Horticulture
यह agriculture का advance course है इसे भी कृषि के लिए ही बनाया गया है यह 3 वर्ष का ही कोर्स होता है जिसके लिये आपको 20000 से लेकर 50000 तक का खर्च पड़ सकता है।
किन्तु इस तरह के कोर्स के बाद आपको Goverment jobs मिलना आसान हो जाता है क्युकी इस sector का comptition leval बहुत ही कम है या है ही नहीं , इसमें भी आपको शुरुआत में 3,00,000 to Rs. 4,00,000 से अधिक सालाना की तनख्वाह मिलती है
B.Sc. Horticulture subjects
- Crop Physiology
- Soil Conservation
- Pest Management
- Agro Informatics
- Farm Machinery
- Renewable Energy
- Water Management
Read also – CBI Full Form in Hindi : सीबीआई का पूरा नाम और जानकारी
4. B.Sc. Zoology
इसमें लिखे गए Zoology से ही पता चल रहा है की यह जानवर के ऊपर बनाया गया एक पाठ्यक्रम है जो की तीन वर्षीय पाठ्यक्रम है जिसके लिए आपको 50000 तक खर्च करना पड़ सकता है
इस तरह के course को करने के बाद आप शुरुआत में 250000 तक सालाना की कमाई कर सकते है किन्तु इसमें आप जब Msc करते है तो आपकी सैलरी में बहुत ही ज्यादा तेजी से boost होता है
- Animal Biotechnology
- Environmental Management
- Animal Bioinformatics
- Biodiversity Studies
- Ecosystem Monitoring
5. B.Sc. (Hons.) Computer Science
B.Sc. (Hons.) Computer Science केवल computer से संबधित है computer या IT – sector में रूचि रखने वाले छात्र इसे कर सकते है यह तीन वर्षीय पाठ्यक्रम होने के साथ ही 50000 से लेकर एक लाख में compleate किया जा सकता ही
इसमें आपको शुरुआत में 250000 से लेकर पांच लाख तक सालाना आय होती है जो की Msc के साथ ही दोगुनी भी हो जाती है
- Website Designing
- Object-Oriented Programming
- Software Engineering
- Algorithms
- Computer Organisation
Read also – What is BSC Full Form ? Full Form In Hindi
6. B.Sc. (Hons.) Physics
B.Sc. (Hons.) Physics को करने के बाद आप physics including, electromagnetics, optics, mechanics and electronics. sector में जा सकते है
यह भी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम है जो की एक लाख तक के खर्च में compleate किया जा सकता है The salaries may vary between Rs. 3,00,000 to Rs. 5,00,000.
Subjects –
- Semiconductors
- Wave and Optics
- Statistical Physics
- Nuclear Physics
- Electromagnetic Theory
Course name | Course purpose | Subject | Salary and job scope |
B.Sc. Biotechnology | The purpose of the course is to train students to make human life better with a high level of microbial research. | Cell Biology Genetics Bioenergetics and Biomembranes Molecular Biology Industrial Biotechnology Plant Biotechnology | after completing M.Sc. Starting Salary will range from Rs. 2,00,000 to Rs. 5,00,000. |
B.Sc. (Hons.) Chemistry | In this course, students are taught about various atoms, molecules and substances. It also covers the combined study of matter, the concept of energy and entropy. | Inorganic Chemistry Organic Chemistry Physical Chemistry | Salary may vary between Rs. 3,00,000 to Rs. 5,00,000 depending on the college of graduation. |
B.Sc. Biochemistry | The course covers the study of chemicals and processes related to living organisms. This course prepares the student for research in the field of physio-chemical processes. | Biomolecules Enzymology Intermediary Metabolism Molecular Biology Clinical Biochemistry Immunology | Rs. 1,20,000 to Rs. 2,50,000 p.a. is the starting salary after graduating in this field. Salary improves after post-graduation. |
B.Sc. (Hons.) Mathematics | This course covers the basic topics of mathematics as well as the advanced calculative concepts in the field of applied mathematics. Students are prepared for applied research and masters in this field. | Integral Calculus and Trigonometry Differential Equations Abstract Algebra Numerical Analysis Differential Geometry Vector Analysis | Graduates can expect the average salary to be around Rs. 2,00,000 to Rs. 10,00,000 per annu |
Read also –