What is MBA Full Form In Hind
MBA Full Form In hindi | MBA Kya Hai पुर जानकरी हिंदी मे 2022 : दोस्तों आज कल MBA यह Word आपको ज्यादा सुने को मिलता हैं क्योंकि आज नव-जवान Job करने की तुलना में अपना Business करना ज्यादा पसंद कर रहें हैं जिसे वह अपनी मेहनत औऱ लगन से नई ऊँचाई प्राप्त कर सकें जिसके लिए MBA Full Form In hindi और MBA Kya Hai औऱ MBA Course की पूरी जानकारी होनी चाहिए.
जो विद्यार्थी अपने Life मे Business करना चाहते हैं या फिऱ Business क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो MBA Course कर सकते हैं जिसमें आपकों Business से जुड़ीं सभी बातों को सिखाया जाता हैं औऱ जो किसी भी सफ़ल Business Man बने के लिए महत्वपूर्ण होता है.
क्योंकि यह एक प्रतिष्ठित Course हैं इसलिए यह एक महंगा कोर्स होता है लेक़िन MBA Course करने के बाद आपको Salary Package भी उतना ही बेहतरीन मिलता है इसलिए बहुत सारे विद्यार्थी इसकी और आकर्षित होते हैं साथ ही MBA Course करने के बाद आप अपना ख़ुद का Business भी खड़ा कर सकते हैं जिसे आप लाखों-करोड़ों कमा सकते है.
दोस्तों MBA Course की शरुवात पहली बार 19वीं सदी में America से हुई है यानी MBA कराने के लिए पहला कॉलेज America में बनाया गया था जिसका नाम The Warthon School था परंतु आज हर एक देश से एमबीए कराने के लिए अनगिनत कॉलेजेस Available है.
इसलिए यदि आप MBA Course करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको MBA Course की सम्पूर्ण Information होनी चाहिए जैसे MBA Full Form in hindi औऱ MBA कैसे-कहाँ से करें इसके अलावा MBA Course करने में कितना खर्च आता है इत्यादि के बारे में विस्तार से जानेगें.
Read also – MBA Full Form : What is Full Form Of MBA?
MBA Full Form In Hindi – Mba Ka Full form
दोस्तों MBA Full Form :- Master of Business Administration”(मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) हैं जिसे Hindi में “व्यवसाय प्रबंध में स्नातकोत्तर” कहते हैं MBA मुख्य रूप से एक Business और हिसाब से जुड़ा हुआ कोर्स है इसलिए MBA वही करता है जिसको बिजनेस क्षेत्र में रुचि होती है.
M- Master’s
B- Business
A- Administration
MBA Course Kya Hai 2022
दोस्तों यदि Simple Language में कहें तो MBA एक Post Graduation Course है जो सामान्य तौर पर Graduation के बाद किया जाता है MBA Course उन्ह विद्यार्थीयों के लिए है जिनको Business यानी व्यवसाय में रुचि है और वह इस क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते हैं.लेक़िन कुछ लोगों का माना होता है कि जिन लोगों का कोई Family Business हैं या फिऱ जो लोग ख़ुद का Business करना चाहते है वह लोग Business में आगे बढ़ सकें और वही लोग इस Course को करने के हकदार हैं.
लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं क्योंकि कोई भी Normal बच्चा जो बिजनेस क्षेत्र में रुचि रखता हैं वह Graduation यानी BA, BCA, B.Com और BSC इत्यादि में अच्छा स्कोर करके MBA यानी मास्टर आफ Business एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स को Successfully Complete कर सकता है.
दोस्तों MBA आप कई क्षेत्रों में कर सकते हैं जैसे कि रिटेल, फाइनेंस, Marketing, बैंकिंग, फॉरेन कल्चर इत्यादि. MBA 2 साल का कोर्स है और 4 Semesters होते हैं जिसमें एक Semester 6 महीने का होता हैं वैसे तो MBA Graduation के बाद ही ज्यादातर Students करते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो 12वीं के बाद भी इस Course को कर सकते हैं अगर आप लोग इंटर के बाद MBA करते हैं तो आपका MBA Course (BBA + MBA) 5 Years में पूरा होगा.
Read also – What is Virus Full Form? Virus Ka Full Form
MBA Course के लिए योग्यता
दोस्तों MBA Course करने के लिए कम से कम आप का Graduate होना आवश्यक है और Graduation में आपका Number 50% से कम नहीं होना चाहिए और एक बात कि अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो आपका Number 45% होना पड़ेगा.
इसके अलावा जैसा कि हमने आपको बताया कि आप लोग 12वीं के बाद भी इस Course में प्रवेश कर सकते हैं तो अगर आप लोग 12वीं के बाद इस Course को करना चाहते हैं तो 12वीं में आपके अच्छे खासे Number होना आवश्यक है और इस Course को करने के लिए आपको 5 Years का Time लगेगा 3 साल आपको BBA उसके बाद 2 Years MBA करना पड़ेगा.
MBA में प्रवेश कैसे करें?
दोस्तों MBA में Admission के लिए मुख्य रूप से दो प्रक्रियाएं हैं क्योंकि कुछ Colleges में बिना एंट्रेंस के ही Admission दिया जाता है और कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस के माध्यम से Admission लिया जाता हैं इसलिए अगर एक अच्छे कॉलेज से या Top College से MBA करना चाहते है तो आपको एंट्रेंस के माध्यम से Admission प्राप्त करना होता है.
MBA के लिए कुछ कॉमन एंट्रेंस Test है इन में से किसी भी Test को देने के लिए आपका Graduation में मार्क कम से कम 50% होना चाहिए.
- CAT(कॉमन एंट्रेन्स टेस्ट)
- XAT(जेवियर एडमिशन टेस्ट)
- MAT(मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट)
- CMAT (कॉमन मैनेजमेंट एंट्रेन्स टेस्ट)
- SNAP( सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट)
- NMIMS(नरसी मोनजी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट)
- IIFT(इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रैड एमबीए एंट्रेंस टेस्ट)
तो इस तरह से आप लोग एंट्रेन्स Test या बिना एंट्रेंस के माध्यम से MBA में Admission ले सकते हैं दोनो ही सूरतो में आपको पहले Application फॉर्म Submit करना होगा जो कि आजकल Online ही होता है.
यदि बिना एंट्रेंस के आपका Admission होने वाला है तो Form भरने के कुछ दिनों बाद निर्धारित Date पर मेरिट List जारी होगी. उस List में आपका नाम आना अनिवार्य है अगर आपका नाम उस लिस्ट में आ गया तो समझो आपका Admission हो गया.
Read also – What is KGF Full Form – KGF KA Full Form
MBA Course करने का खर्चा क्या हैं
दोस्तों हर College का अपना-अपना Fees स्ट्रक्चर होता है इसलिए हर College की फीस अलग-अलग मिलती हैं परंतु यह जरूर कह सकते हैं कि आप जितना अच्छे College में जाएंगे आपकी Fees भी उतनी ज्यादा होगी इसीलिए आप अपने Budget के हिसाब से एक अच्छा सा College Select करें.
चूँकि Education हर साल मंहगा होता जा रहा है इसलिए हम एक अनुमान अगर आपको दे तो 1 लाख से लेकर 25 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती हैं जिसे आपका यह Course एक अच्छे College में अच्छी तरह से कंप्लीट हो जाएगा यह कम-ज्यादा हो सकता है लेकिन हमने एक ओवरऑल Budget आपको बताया हैं.
MBA Course में कौन-कौन से Courses हैं
MBA में आपकों कई प्रकार के अलग-अलग Courses मिलते है इसलिए आप अपनी रुचि के मुताबिक किसी एक Course को चुनकर उसकी विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं क्योंकि MBA के लिए अच्छे College के साथ किसी ऐसे विषय को चुना बहुत जरूरी है जिसमें आपकी रुचि हो साथ ही जिसे आप अपना भविष्य बेहतर बना सकें.
FinanceInfrastructureMarketingImport & ExportSalesTelecomHuman ResourcesRetailOperationsOil & GasProductIT & SystemsPharmaForestryDigital MarketingBusiness EconomicsEntrepreneurshipDisaster ManagementAdvertisingMaterials ManagementNGO ManagementHospitalitySupply ChainPublic PolicyProject ManagementRural ManagementSports ManagementBusiness AnalyticsEnergy & EnvironmentTextile ManagementTransport & LogisticsAgriculture & Food BusinessHealthcare & HospitalInternational Business
Read also – What IS BCA Full Form
MBA Course Syllabus और Exam Pattern
दोस्तों जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया था की MBA 2 साल का कोर्स है तो उसमें कुल मिलाकर 4 सेमिस्टर होंगे यानी आपके Exam भी 4 होंगे और यह चारों Exam 6-6 महीने पर होंगे इसलिए अब हम हर Semester के सिलेबस के बारे में आपको जानकारी प्रदान कर रहे है.यहाँ पर आपके पहले Semester में 8 Subject और दूसरे सेमिस्टर में 8 Subject होंगे अगर आपको पहला साल पास करना है तो आपको 16 Subjects में से कम से कम 12 Subject को क्लियर करने होंगे नहीं तो आप फेल माने जाएंगे.
MBA First Semester SyllabusOrganizational BehaviourMarketing ManagementQuantitative MethodsHuman Resource ManagementManagerial EconomicsBusiness CommunicationFinancial AccountingInformation Technology ManagementMBA Second Semester SyllabusOrganization Effectiveness and ChangeManagement AccountingManagement ScienceOperation ManagementEconomic Environment of BusinessMarketing ResearchFinancial ManagementManagement of Information System
आपका पहला Year क्लियर होने के बाद आपको 3-6 महीने की समर Training करवाई जाएगी और उस दौरान आपको अपने लेक्चरर्स के इंस्ट्रक्शन के मुताबिक असाइनमेंट यानी कि Project जमा कराना होगा और जब तक आप उस प्रोजेक्ट को जमा नहीं करवाएंगे आपको आगे Promote नहीं किया जाएगा मतलब सेकंड ईयर में Admission नहीं हो पाएगा.
दोस्तों मान लीजिए आपने 12 Subjects को क्लियर करते है और 4 Subjects रह जाते है तो आपको दूसरे साल में एडमिशन तो मिल जाएगा लेकिन आपको थर्ड या फोर्थ Semesters में अपने यह 4 Subjects को क्लियर करना होगा और अगर आप 10 Subjects में पास हुए और 6 Subjects आपके रह गए तो आपको सब कुछ शुरू से यानी पहले Year से फिर अपनी पढ़ाई Start करनी होगी.
MBA Third Semester SyllabusBusiness Ethics & Corporate Social ResponsibilityStrategic AnalysisElective CourseLegal Environment of BusinessMBA Fourth Semester SyllabusProject StudyInternational Business EnvironmenStrategic ManagementElective Course
यहाँ तीसरे Semester में आपके कुल मिलाकर 8 Subjects होंगे लेकिन थर्ड Semester में आपके मूल विषय 3 ही होंगे और 5 इलेक्टिव सब्जेक्ट्स होंगे औऱ सरल भाषा में कहें तो तीसरे Semester में जाकर आपको स्पेशलाइजेशन Subject चुनने का मौका मिलेगा.
इस तरह कुल मिलाकर आपके 8 सब्जेक्ट हुए और तीसरे Semester के बाद जब आप अपने चौथे सेमिस्टर में प्रवेश करेंगे तब आपको प्रेजेंटेशन वर्क के साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़ना पड़ेगा चूँकि चौथे सेमिस्टर में वैसे तो आपके Subjects तीन ही होंगे लेकिन जो पहला सब्जेक्ट है वह Project से जुड़ा हुआ होगा.साथ ही अपने लेक्चरर्स के इंस्ट्रक्शन मुताबिक Project बनाने होंगे और टाइम के अंदर सबमिट कराने होंगे उसके अलावा बाकी 2 Subjects बचेंगे जिनको कंप्लीट करते हैं तो आपका MBA Course भी पूरा हो जाएगा.
Read also – SSC Full Form : What Is SSC Full Form ?
India के Top MBA Colleges औऱ Fees
दोस्तों अब आप लोगों को यह जानने की उत्सुकता हो रही होगी कि India के Top MBA Colleges कौन से है तो हम आपको एचआरडी मिनिस्ट्री द्वारा तय की गई Ranking के आधार पर Top 10 Colleges बता रहे है इन Collegez में एंट्रेंस के आधार पर Admission लिया जाता है और इनमें Admission लेना उतना आसान नहीं होता क्योंकि इनका कट ऑफ Top हर Year काफी हाई जाता है.
- IIM Bangaluru (Karnatak)
- 2. IIM Ahmedabad
- 3. IIM Calcutta
- 4. IIM Lakhnou
- 5. IIM Indore
- 6. IIT Kharagpur(West Bengal)
- 7. XLRI Jamshedpur
- 8. IIM Kozhikode
- 9. IIT Delhi
- 10. IIT Bombay
MBA के बाद क्या-क्या कर सकते हैं
- दोस्तों MBA करने के बाद अपना खुद का Business शुरू कर सकते हैं इसलिए अधिकतर अपने Business के लिए MBA Course करते है.
- MBA करने के बाद Banking क्षेत्र में जा सकते है और एक अच्छा Job प्राप्त कर सकते है.
- आप किसी बड़ी Company में काम कर सकते हैं और धीरे-धीरे उस Company में उच्च पदों तक पहुँच सकते है.
- MBA करने के बाद आप मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत आजमा सकते है.
- विभिन्न Government विभागों में उच्च प्रोफाइल वाली कुछ खास नौकरियां MBA कैंडिडेट को ज्यादा तवज्जो प्रदान करती है.
- दोस्तों यदि आपने IT में स्पेशलाइजेशन किया है तो आप एक तकनीकी सलाहकार तकनीकी System मैनेजर और सिस्टम विश्लेषक के रूप में काम कर सकते हैं.
- इनके अलावा और भी बहुत सारे क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें आप MBA करने के बाद जा सकते हैं. जैसे :- बहुराष्ट्रीय कंपनिया, वित्तीय संगठन, उद्योग क्षेत्र, बीमा क्षेत्र, शैक्षिक संस्थान, निर्यात कंपनियां, गैर-लाभकारी Organization इत्यादि.
हम आपको पांच ऐसे बड़े पद के बारे में बता रहे हैं जिसे MBA करने के बाद आप हासिल कर सकते हैं औऱ इन पदों पर काम करना हर एक MBA Student का सपना होता हैं इसलिए आपकों इनके बारे में भी Information होनी चाहिए.IT Manager (आईटी मैनेजर)HR Manager (एच आर मैनेजर)Financial Manager (फाइनेंसियल मैनेजर)Financial Advisor (फाइनेंसियल एडवाइजर)Management Analyst (मैनेजमेंट एनालिस्ट)
Read also – What is ICSE Full Form ? ICSE Ka Full Form
MBA करने के बाद Salary क्या मिलती हैं?
दोस्तों यदि आप MBA कर लेते हैं तो शुरुआत में आपकी सालाना Salary तीन लाख से शुरू हो सकती है और हाईएस्ट Salary की बात करें तो एक MBA स्टूडेंट को 25 लाख तक का एनुअल Salary Package मिलता है.
MBA सालाना Salary Package
- NGO Manager5 लाख
- Project Manager13 लाख
- Telecom Manager7 लाख
- Risk Manager10 लाख
- Sales Manager10 लाख
- Finance Manager9.6 लाख
- Marketing Manager10 लाख
- Product Manager15 लाख
- Human Resources Manager4 लाख
- Operations Manager7 लाख
- Retail Manager5 लाख
- Materials Manager6 लाख
- Supply Chain Manager8 लाख
- Data Analytics Manager14 लाख
- Digital Marketing Manager4.5 लाख
- Advertising Sales Manager8.5 लाख
- Infrastructure Manager11 लाख
- Transport & Logistics Manager6 लाख
- International Business Manager9 लाख
- Energy & Environment Manager6 लाख
- Import & Export Manager6 लाख
- IT & Systems Manager7 लाख
- Healthcare & Hospital Manager4 लाख
- Public Policy Manager7 लाख
Read also – What is BBA Full Form
MBA कैसे करें पूरी जानकारी
Hs Pass करें
दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी Hs को Pass करना होगा जिसके लिए आप Art’s, Comers या Science किसी भी साइड से कर सकते है इसलिए अगर आप MBA Course करना चाहते है तो उसी साइड को चुने जिसे आपको MBA की तैयारी और MBA में फ़ायदा हो.
Graduation अच्छे Marks से करें
अपनी Graduation किसी भी तरीके से कर सकते है जैसे BA, BBA, BCA, B.Com और BSC इत्यादि लेक़िन MBA के लिए आपको BBA से Graduation को कम से कम 50% Marks के साथ करनी है तभी आप MBA के लिए आवेदन कर पायेंगे.
MBA Entrance Pass करें
दोस्तों अपनी Graduation करने के बाद आपको MBA Entrance देना पड़ता हैं जिसे की आप India के बेस्ट MBA College में Admission प्राप्त कर सकें इसके लिए आपकों CAT, CMAT, XAT, MAT, GMAT इत्यादि जैसे एंट्रेंस को Pass करना होता है.
MBA Admission ले औऱ MBA करें
MBA एंट्रेंस के बाद आपकों रैंक के हिसाब अपने एमबीए College का चुनाव करना होगा और उसमें Admission के बाद आपको 2 Years की MBA की पढ़ाई पूरी करनी पड़ेगी इस प्रकार आप MBA Course कर सकते है.
Read also – What is LTE Full Form ? LTE Ka Full Form
MBA की तैयारी कैसे करें?
MBA एक प्रतिष्ठित Course हैं औऱ अगर आप किसी अच्छे College से एमबीए करने का सपना रखते है तो उसके लिए आपको MBA की तैयारी को बेहतर तरीके से करना पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस Line में आपके साथ-साथ हज़ारों-लाखों लोग खड़े हैं तो चलिए जानते है.
MBA कब करना है?
सबसे पहले आप यह तय कर ले कि आपको MBA करना कब है यानी आपको अपनी 12वी के बाद एमबीए करना है या Graduation पूरा करने के बाद इस विषय में आप बिल्कुल भी Confuse ना हो औऱ अभी से इसके बारे में रणनीति बना ले ताकी आप उसी दिशा में काम कर सकें.
MBA कहां करना है?
दोस्तों आपके लिए यह तय करना बहुत Important है कि आप किस College से अपना MBA करना चाहते हैं ताक़ि आप अपने आपको उस प्रतियोगिता के लिए तैयार कर सकें औऱ बेहतर तरीके से तयारी कर सकें.
Read also – What is MSP Full Form ? MSP Ka Full Form
Graduation Final Year से शुरू करें तैयारी?
यदि आप Graduation के बाद MBA करने का मन बना रहे हैं तो अपने Graduation Final Year से ही एंट्रेंस की तैयारी शुरू कर दे क्योंकि बाद में आपको Time ज्यादा नहीं मिलेगा और सीमित Time में अगर आप तैयारी पूरी नहीं कर पाए तो आपका साल बर्बाद हो जाएगा इसीलिए आप Final Year की पढ़ाई के साथ साथ एंट्रेंस की तैयारी को भी Start कर दें.
Online आवेदन का ध्यान रखे
दोस्तों अपनी तैयारी के साथ-साथ आप इस बात का भी बराबर ध्यान रखें के आवेदन कब होने वाला है नहीं तो कही ऐसा ना हो कि आप बैठ रह जाएं और Apply की तारीख निकल जाए.
Coaching Class Notes
दोस्तों किताब के साथ साथ आप लोग किसी कोचिंग Class के नोट्स भी परचेस कर लीजिए. आपको उन नोट्स से भी काफी Help मिलेगी तैयारी में.
English Newspaper Regular पढ़े
अपनी English को बेहतर बनाने के लिए आपको रेगुलर अंग्रेजी Newspaper पढ़ने का आदत डालना चाहिए. इससे आपका वोकेबुलरी मजबूत होगा और English में आप की पकड़ मजबूत होगी जिससे आगे चलकर आपको Help मिलेगी.
Read also – What is Podcast Full Form ? Podcast Ka Full Form
Mock Test की तैयारी करें
Mock Test से आपको अपने तैयारी का अंदाजा लगेगा आपको यह पता चलेगा कि आप किस-किस विषय में कमजोर है फिर आप उस Topic को अच्छे से अध्ययन करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
तैयारी में तीव्रता लाएं
MBA के लिए आवेदन करने के बाद आपको अपनी तैयारी में तीव्रता और खुद में एक्टिवनेस लाने की जरूरत होगी औऱ Regular Newspaper पढें, करेंट खबरों से अपडेट रहे औऱ ज्यादा से ज्यादा नॉलेज इकट्ठा करें और इसके लिए आप Internet, एप्प्स, न्यूजपेपर ग्रुप डिस्कशन इत्यादि की Help ले.
सही किताबों का चयन करें
MBA Entrance देना कोई बच्चों का खेल नहीं है और इस बात को समझते हुए आपको अपनी किताबों का चयन सोच समझ कर करना होगा ताक़ि आप सही दिशा में पढ़ाई करके MBA एंट्रेंस को पास कर सकें.
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (MBA Full Form | MBA Kya Hai पुर जानकरी हिंदी मे 2022) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (MBA Full Form 2021) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो. |
Read also –