LOC Full Form In Hindi
LOC Full Form in hindi | LOC Kya Hai | LOC का इतिहास 2022: दोस्तों India और Pakistan दोनों देशों के बीच जुम्म-कश्मीर में हमेशा तनाव बना रहता हैं और अक्सर News और समाचारों में LOC का ज़िक्र किया जाता हैं परंतु क्या आप जानते है LOC Full Form और LOC Kya Hai ओरवि कई सारे चीज बताने बाला हु.

और जैसे कि आप जानते है India और Pakistan के अलग-अलग होने के बाद से ही जुम्म-कश्मीर दोनों ही देशों के लिए सबसे विवादित Topic हैं औऱ अक़्सर इसे जुड़ीं हुई खबरें आपको Tv Channel पर देखने को मिल जाती है.दोस्तों आपको कई बार LOC का नाम भी सुने को मिलता हैं इसलिए जहीर सी बात हैं बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता होता है लेक़िन कुछ लोगों को LOC Full Form और LOC Kya Hai इसकी जानकारी नही होती.
आज हम आपको LOC Full Form और इसे जुड़ी सभी Information आपके साथ Share करने वाले हैं और साथ ही हम आपको LOC के History के बारे में Information देने वाले है.
Read also – What is PUBG Full form ? Pubg ka Full Form
LOC Full Form In Hindi – Loc ka full form
दोस्तों India और Pakistan के बीच सीजफायर का ऐलान के बाद दोनों देशों के बीच एक लाइन बन गयी इसे LOC कहते है और LOC Full Form Line of Control है जिसे हिंदी में नियंत्रण रेखा कहा जाता है.युद्ध विराम के बाद जो हिस्सा Pakistan सेना के पास था उसे आज POK के नाम से जाना जाता है India और Pakistan के बीच खींची गई नियंत्रण रेखा 740 KM लंबी है जो दोनों देशों के बीच सबसे बड़ा विवादित विषय है.
दोस्तों LOC को आप युद्धविराम रेखा भी कहा सकते हैं जहाँ दोनों देशों की Soldiers एक दूसरे के आमने-सामने हैं इसलिए यहाँ पर हमेशा दोनों देशों के बीच युद्व की स्थिति बनी रहती है.वैसे तो लॉक यानी नियंत्रण रेखा होती है लेक़िन यह भी सही है कि LOC पर किसी भी देश का कोई नियंत्रण नही होता हैं इसी कारण यहाँ पर हमेशा युद्ध की स्थिति बनी रहती है.
Read also –What Is ATM Full Form ? ATM Ka Full Form
LOC का इतिहास –
दोस्तों India की आज़ादी के बाद India-Pakistan अगल-अलग देश बने औऱ उस समय रियासते हुआ करती थीं इसलिए यह प्रस्ताव लाया गया जो रियासत जिस देश के साथ जाना चाहती है जा सकता है औऱ जो इनमें से किसी भी देश के साथ नही रहना चाहती हैं वह अपने आपको को एक अगल Country बना सकती है और इस तरह पूरे देश का बंटवारा किया गया परन्तु उस समय जुम्म-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह अपने राज्य को स्वतंत्र रखना चाहते थे और उसे एक अलग County बनाना चाहते थे.
परन्तु Pakistan जुम्म-कश्मीर को Pakistan में लाना चाहते थे लेक़िन महाराजा हरि सिंह दोनों देशों में से किसी भी देश के साथ जाने को तैयार नही थे और वह अपने फैसले पर कामयम थे.इसी दौरान Pakistan ने जुम्म-कश्मीर को अपने साथ मिलने के लिए ताकत का उपयोग किया और पाकिस्तान सेना ने क़बालियो के साथ मिलकर जुम्म-कश्मीर पर हमला कर दिया ताकि वह जुम्म-कश्मीर पर कब्ज़ा कर सकें.
जुम्म-कश्मीर के हालात ख़राब होते देखकर महाराजा हरि सिंह ने Indian सैन्य की मद्त मांगी औऱ जुम्म-कश्मीर को India के साथ जोड़ने का फ़ैसला लिया और फ़िर इसके बाद बाक़ी दूसरी रियासतों की तरह ही उसने India के साथ जुम्म-कश्मीर के विलय करने पर हस्ताक्षर किये.दोस्तों जिसके बाद अब जुम्म-कश्मीर India का अभिन्न अंग बन चुका था और फ़िर Indian सेना एयर विमानों के द्वारा जुम्म-कश्मीर में पहुँची औऱ उसके कुछ दिनों बाद ही जुम्म-कश्मीर से Pakistan सेना को खदेड़ दिया.
उस Time India के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इस मुद्दे को लेकर सयुक्त राष्ट्र में पहुच गए और जनमत संग्रह करने की बात कह दी. यह जवाहर लाल नेहरू की सबसे बड़ी गलती मानी जाती हैं क्योंकि भारत पूरे कश्मीर से Pakistan सेना और कबायलियों को खदेड़ने वाला था और जिसके परिणामस्वरूप 5 January 1949 को सीजफायर का ऐलान कर दिया गया जिसके अनुसार जो सेना उस समय जिस हिस्से में थीं उसे ही युद्ध की विराम रेखा माना गया जिसे LOC बुला जाते है.
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (LOC Full Form | LOC Kya Hai | LOC का इतिहास 2021) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (LOC Full Form 2021) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो. |
Read also –