IPS Full Form In Hindi – IPS Kya Hai | IPS कैसे बने 2022
IPS Full Form | IPS Kya Hai | IPS कैसे बने 2022 : दोस्तों Government Job ऐसी Job होती है जहाँ पर आपको सारी सुख सुविधा मिलती है इसलिए अक्सर लोग Government Job की ऊँची से ऊँची Post प्राप्त करना चाहते हैं औऱ IPS की Job भी Government Job में उच्च प्रशासनिक पद होता हैं इसलिए IPS Full Form और IPS Kya Hai और IPS कैसे से जुड़े ओरवि कई सारे चीज बताने बाला हु.कुछ लोग Government Job करके देश की सेवा भी करना चाहते हैं इसलिए ऐसे लोगों का सपना IAS, IPS, IFS बनने का होता है क्योंकि यह Post Government होने के साथ-साथ Government की तरफ से दी गयी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी भी होती है.

और वैसे तो IPS बनना Easy नही है और लाखों लोग हर साल IPS बनने के लिए Civil Service की Exam में शामिल होते हैं लेकिन कुछ ही लोग अपना IPS बनने का Dream साकार कर पाते हैं जिसके लिए बहुत मेहनत, लगन व तपस्या करने की जरुरी होती हैं.IPS बनने के बाद सरकार की तरफ से आपको बहुत सारी Facilities भी मिलती हैं औऱ माँ-बाप का Name Famous होता है एक IPS पूरे Police Department का हेड होता है और उसके पास Police Department की पूरी Power होती है.
दोस्तों इसलिए आज हम आपको IPS Full Form और IPS Kya Hai इस बारे में जरूरी जानकारी देने वाले हैं यदि आपको IPS के बारे में Information नही है तो इस Post को पढने के बाद IPS के बारे में जानने में बहुत मद्त मिलेंगी.
Read also – What Is GNU Full Form ? GNA ka Full Form
IPS Full Form
Full Form IPS :- India Police Service है जिसे हिंदी भाषा मे भारतीय पुलिस सेवा कहा जाता हैं Police का काम समाज मे कानूनी व्यवस्था को बनाये रखना तथा समाज मे बढ़ते अपराधों को Work करना हैं.
दोस्तों IAS व IPS दोनों ही उच्च प्रशासनिक पद होता हैं और इसकी परीक्षा UPSC द्वारा हर साल Manage की जाती है Police Department में कई पद होते हैं और अलग-अलग Rank के अनुसार पद दिए जाते हैं IPS पूरे Police Department का Head होता है और उसके पास Police Department की पूरी Power होती है.
IPS Officer Kya Hai 2022
दोस्तों एक IPS सभी Police अधिकारियों का सबसे प्रमुख होता है यह एक सम्मानित और प्रतिष्ठत पद है एक IPS India की मुख्य तीन नागरिक सेवाओं (IAS, IPS और IFS) में से एक है इसकी Starting 1948 में की गयी थी.
IPS अधिकारियों के कैडर को गृह मंत्रालय द्वारा नियंत्रित किया जाता है IPS का फुल फॉर्म Indian Police Service -IPS है IPS एक अखिल Indian Service है.
IPS बनना Easy नही है और इसके लिए बहुत सी परीक्षाओं और कड़ी Training से होकर गुजरना पड़ता है एक IPS को अपने कानून और लोगों के विश्वास के प्रति सजग रहना पड़ता है.
Read also – What is BMW Full Form ? BMW Ka Full Form
IPS कैसे बने 2022
दोस्तों IPS बनने के लिए UPSC यानी संघ लोग सेवा आयोग द्वारा कराई जाने वाली Civil Services की Exam Pass करनी होती है संघ लोग Service आयोग की परीक्षा प्रत्येक Year होती है और यह Exam कई चरणों में होती है.
यह बहुत Hard Exam होती है Exam Pass करने के बाद इंटरव्यू होता है जिसमे बहुत ही कम लोग Successful हो पाते हैं परीक्षा में Successful होने के बाद उमीदवार को Training के लिए भेजा जाता है Training पूरी होने के बाद ही लोग IPS, IAS, IRS, IFS बन पाते हैं.
इसके आलावा State PSC Exam पास करके भी IPS अफसर बन सकते हैं State लेवल का एग्जाम पास करने के बाद SP(सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) बनने के लिए कम से कम 10 Years का Time लग जाता है.
IPS क्या काम करता है?
दोस्तों एक IPS का काम केंद्र/राज्य में कानून व्यवस्था को बनाये रखना होता है वह सहायक Police अधीक्षक के रूप में काम करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारी Police अधीक्षक(SP), वरिष्ठ Police अधीक्षक(SSP) और उप महानिदेशक(DIG) के प्रति जवाबदेहिता रखता है.
IPS भ्रष्टाचार के मामले, सार्वजनिक जीवन, लोक शांति व्यवस्था, अपराध की रोकथाम, जांच और पहचान, VIP की सुरक्षा, तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, आर्थिक अपराध, आपदा प्रबंधन, सामाजिक-आर्थिक कानून, जैव विविधता, और पर्यावरण क़ानूनों आदि के संरक्षण आदि पर विशेष ध्यान देना होते है.
और तेजी से बदलते सामाजिक और आर्थिक परिवेश में लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप, कानून और न्याय, अखंडता, सवेंदन शीलता, मानव अधिकार इत्यादि की रक्षा करना और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढाने में IPS अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निवता हैं.
Read also – What is MSP Full Form ? MSP Ka Full Form
IPS बनने की योग्यता
दोस्तों एक IPS बनने के लिए आपके निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए तभी आप IPS बनने के लिए UPSC द्वारा कराई जाने वाली Civil Services की परीक्षा में बैठ सकते हैं.
1. शैक्षिक योग्यता
दोस्तों IPS बनने के लिए आपके पास किसी भी Stream से Graduation की Degree होनी चाहिए अगर आप Graduations के आखिरी वर्ष में हो तो भी आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.
और यहाँ पर इस चीज से फर्क नही पड़ता है की आपने कौन सी यूनिवर्सिटी से Graduations किया है लेकिन आप Graduate होने चाहिए और वह यूनिवर्सिटी एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी होनी चाहिए.
2. फिजिकल योग्यता
- लम्बाई : IPS में चयनित होने के लिए पुरुष (जनरल/OBC केटेगरी) की लम्बाई कम से कम 165CM और महिला (जनरल/OBC केटेगरी) की लम्बाई कम से कम 150 CM होनी चाहिए.
- SC/ST वर्ग के पुरुषो की लम्बाई कम से कम 160 CM और Ladies वर्ग की लम्बाई कम से कम 145 CM होनी चाहिए.
- चेस्ट : IPS के लिए पुरुषों की छाती से कम 84CM (साथ ही 5 CM का फुलाव) और Ladies का चेस्ट कम से कम 79CM (साथ ही 5 CM का फुलाव) होना चाहिए.
- नज़र(आई साईट) : Ladies और पुरुष दोनों के लिए 6/6 या 6/9 दूर द्रष्टि और कमजोर आँखों का विजन 6/12 और 6/9 होना चाहिए.
3. आयु सीमा
- आयु Limit 21-32 Years Age होनी चाहिए.
- इसमें OBC को 3 Years की छूट
- आरिक्षित वर्ग (ST/SC) को 5 Years की छूट मिलती है.
4. राष्ट्रीयता
दोस्तों IPS बनने के लिए आप India के नागरिक होने चाहिए यदि आप Nepal और Bhutan के नागरिक है तो भी IPS का Form भरकर Exam में शामिल हो सकते हैं.
- नंबर ऑफ़ एटेम्पट (प्रयासों की संख्या)
- दोस्तों सामान्य वर्ग के लिए प्रयासों की संख्या 6 बार (32 साल के होने तक)
- OBC के लिए 9 बार (35 साल के होने तक)
- आरक्षित वर्ग(ST/SC) के लिए प्रयासों की कोई Limit नही है (37 साल के होने तक)
- शारीरिक दक्षता वर्ग (General ) के लिए प्रयासों की संख्या 9 बार
- शारीरिक दक्षता वर्ग (OBC/SC/ST) के प्रयासों की कोई Limit नही है.
Read also – What is PUBG Full form ? Pubg ka Full Form
IPS EXAM की जानकारी
दोस्तों IPA Exam Civil Services Exam का ही एक भाग है जो की UPSC (Union Public Service Commission) प्रत्येक साल ये Exam करवाती है.
IPS बनने के लिए आपको Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा), Main Exam(मुख्य परीक्षा) और Interview (साक्षात्कार)/Personality Test से होकर गुजरना पड़ता है यह परीक्षा किस तरह से और कितने Time की होती है आइये जानते हैं.
1. Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
IPS बनने के लिए Exam का पहला चरण है इसके भी दो भाग होते हैं सामान्य अध्ययन (GS-1) और CSAT (GS-2) इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं और दोनों परीक्षा 200-200 Marks की होती है.
दोस्तों दोनों परीक्षा की अवधि दो दो घंटे की होती है इस परीक्षा में आपको उतीर्ण होने के लिए Paper 2nd में कम से कम 33% Marks लाने होते हैं तथा इस Exam के Marks Final Marks में नही जोड़े जाते हैं.इस Exam में उतीर्ण होने के बाद आप अगले स्तर की परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाते हैं अगली Exam को मुख्य Exam कहा जाता है.
2. Main Exam(मुख्या परीक्षा)
यह Exam एक लिखित Exam होती है और इस परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं इस Exam को दो भागों पर विभाजित किया गया है.
- क्वालीफाइंग पेपर : इसमें दो Papers होते हैं और दोनों Papers के 300-300 Marks निर्धारित होते हैं लेकिन इन Marks को Final Marks में नही जोड़ा जाता है.
- मेरिट पेपर : इसमें 7 Papers होते हैं और सभी Papers 250-250 Marks के होते है यानि सभी Paper कुल 1750 Marks के होते है.
3. Interview)/पर्सनालिटी Test
दोस्तों प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा होने के बाद Interview के लिए बुलाया जाता है इसे Personality Test भी कहा जाता है Interview की अवधि तकरीबन 40-45 Minutes की होती हैं Interview क्लियर करने के बाद आपको IPS की 3 साल Training के लिए भेजा जाता हैं और Training कम्पलीट होने के बाद आप IPS अधिकारी बन जाते है.
IPS Syllabus की जानकारी
IPS बनने के लिए तीन चरणों की Exam से होकर गुजरना पड़ता है.
- Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
- Main Exam(मुख्य परीक्षा)
- Interview (साक्षात्कार)/पर्सनालिटी टेस्ट
Read also – What is NSDC Full Form
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) सिलेबस
Paper 1 : दोस्तों इस Paper में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय, समसामयिक विषय, भारतीय History और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत और विश्व का भूगोल, भारतीय राज तंत्र और गवर्नेंस (संविधान, पॉलिटिकल सिस्टम, पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी), आर्थिक और सामाजिक विकास (सस्टेनेबल डवलपमेंट, गरीबी, जनसंख्या), इनवायरमेंटल इकोलॉजी, बायो-डायवर्सिटी, क्लाइमेट चेंज और जनरल साइंस जैसे विषयों से ऑब्जेक्टिव Questions पूछे जाते हैं.
Paper 2 : इस Paper में कॉम्प्रिहेंशन, इंटर पर्सनल स्किल्स, लॉजिकल रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी, डिसिजन मेकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग, जनरल मेंटल एबिलिटी, बेसिक न्यूमरेसी और डेटा इंटरप्रिटेशन (चार्ट, ग्राफ, टेबल) से संबंधित Questions पूछे जाते हैं.
2. Main Exam सिलेबस
दोस्तों जैसा की आपको पहले भी बताया इस Exam को पास करने के लिए 9 Papers देने होते हैं आइये जानते हैं इनके सिलेबस के बारे में.
- Qualifying Papers
Paper 1: Modern Indian Language- 300 Marks
- दोस्तों उम्मीदवारों को संविधान की आठवीं अनुसूची में Add की गयी किसी भी एक Language का चुनाव करुंगा होगा.
- चुनी गयी Language में आपको Passage, Writing, वोकेबुलरी, निबंध और English Translation जैसे प्रश्न आते हैं.
Paper 2: (अंग्रेजी) English- 300 Marks
- इस Paper में आपसे English Language में Passage, Writing, वोकेबुलरी, निबंध और English Translation जैसे प्रश्न आते हैं.
- मेरिट बेस पेपर (इन प्रश्न पत्रों से आपकी मेरिट बनेगी)
Paper 1: निबंध (Essay)- 250 मार्क्स
- दोस्तों किसी भी दिए गये Topic पर निबंध लिखना होगा (करंट इशू)
Paper 2: सामान्य अध्ययन 1- 250 मार्क्स
- Indian विरासत और संस्कृति ( Indian Heritage and Culture).
- विश्व का History और भूगोल तथा समाज (Geography of the World and society)
Paper 3: सामान्य अध्ययन 2- 250 मार्क्स
- संविधान शासन प्रणाली(Constitution)
- शासन व्यवस्था(Governance)
- राजनीती(polity)
- सामाजिक न्याय(Social Justice)
- अन्तराष्ट्रीय समंध(International Relations)
Paper 4: सामान्य अध्ययन 3- 250 Marks
- प्रोधोगिकी(Technology)
- आर्थिक विकास(Economic Development)
- जैव विविधता(Biodiversity)
- पर्यायवरण(Environment)
- सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन(Security and Disaster Management)
Paper 5: सामान्य अध्ययन 4- 250 Marks
- नितिशास्त्र(General Studies)
- सत्यनिष्ठा(Ethics)
- अभिरुचि(Aptitude)
Paper 6 और Paper 7: ऑब्जेक्टिव सब्जेक्ट पेपर 1st & 2nd- 500 मार्क्स (टोटल)
एग्रीकल्चर-Agriculture)एनिमल हस्बेंड्री और वेटनरी साइंसपशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान पाठ्यक्रम-Animal Husbandry and Veterinary Science Exam Syllabus)मानव विज्ञान पाठ्यक्रम-Anthropology Exam Syllabus)वनस्पति विज्ञान पाठ्यक्रम-Botany Exam Syllabus)रसायन विज्ञान पाठ्यक्रम-Chemistry Exam Syllabus)सिविल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम-Civil Engineering Exam Syllabus)
वाणिज्य एवं लेखाविधि पाठ्यक्रम-Commerce and Accountancy Exam Syllabus)अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम-Economics Exam Syllabus)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम-Electrical Engineering Exam Syllabus)भूगोल पाठ्यक्रम-Geography Exam Syllabus)भूविज्ञान पाठ्यक्रम-Geology Exam Syllabus)इतिहास पाठ्यक्रम-History Exam Syllabus)विधि पाठ्यक्रम-Law Exam Syllabus)लॉ, मैनेजमेंट-Management)मकेनिकल इंजीनियरिंग-Mechanical Engineering)
मेडिकल साइंस-Medical Science)फिलॉसफी-Phisolophy)फिजिक्स-Physics)पॉलिटिकल साइंस और अंतरराष्ट्रीय संबंध-Political science and engineering subjects)मनोविज्ञान-Psychology)पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-Public Administration)समाजशास्त्र पाठ्यक्रम-Sociology Exam Syllabus)सांख्यिकी-Statistics)प्राणि विज्ञान-Zoology)
लोक प्रशासन पाठ्यक्रम-Public Administration (Pub-ad) Exam Syllabus)यांत्रिकी इंजीनियरी पाठ्यक्रम-Mechanical Engineering Exam Syllabus)चिकित्सा विज्ञान पाठ्यक्रम-Medical Science Exam Syllabus)दर्शनशास्त्र पाठ्यक्रम-Philosophy Exam Syllabus)भौतिक विज्ञान पाठ्यक्रम-Physics Exam Syllabus)
इसके अलावा भाषा (असमिया, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु, उर्दु और अंग्रेजी) में से किसी एक का चुनाव बतौर ऑप्शनल सब्जेक्ट कर सकते हैं.
Read also – What is NSDC Full Form
IPS का चयन किस आधार पर होता हैं ?
दोस्तों जैसा की आपको पहले भी बताया ndian Police Service – IPS जिसे हम लोग IPS भी कहते हैं इसका चयन प्रत्येक Year UPSC द्वारा आयोजित Civil Service Exam के माध्यम से होता हैं.
Exam में उतीर्ण लोगों को उनके कुल अंक और “सेवा वरीयता सूची” के आधार पर सेवा आवंटन किया जाता हैं और चयनित उम्मीदवारों को एक Year की Training के लिए पहले मंसूरी और फिर हैदराबाद भेजा जाते हैं.
वहां पर भावी Police अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता, स्पेशल लॉ और क्रिमोनोलोगी की Training दी जाती है इस ऑफिसर्स को फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है यहाँ पर भी Exam होती है और उस परीक्षा को पास करना होता है इसके बाद ही उम्मीदवार का चयन सहायक Police अधीक्षक के रूप में होता हैं.
Read also – What IS SDGP Full Form ? SDG Ka Full Form
IAS और IPS में क्या अंतर है
दोस्तों कई लोग IAS और IPS में अंतर नही मालूम होता है इस वजह से वो लोग IAS और IPS को लेकर Confuse रहते हैं की उनको किस Post के लिए पढाई करनी चाहिए.
- दोस्तों एक IAS का फुल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस होता है यह Civil Service का सबसे ऊँचा पद होता है इसके नीचे IPS का पद होता है.
- और एक IPS अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को ठीक तरह से बनाये रखने और अपराध को रोकने की ज़िम्मेदारी लेता है वहीँ एक IAS अधिकारी संसद में बने कानून को राज्य में लागू करता है.
- एक IPS एसपी (SP), DIG(डी आई जी), आई जी(IG) जैसे पदों पर नियुक्त होते है.
- एक IAS के तौर पर उम्मीदवार विभिन्न मंत्रालयों-विभागों या जिलों के मुखिया होते हैं.
- IAS का कोई ड्रेस कोड नही होता है वह हमेशा Formal Dress में होते हैं लेकिन IPS को हमेशा ड्यूटी के Time अपनी वर्दी में होना होता है.
- एक IAS के पास एक या दो अंगरक्षक मिलेंगे जबकि IPS के साथ पूरी Police फाॅर्स साथ में रहती है
- Training के दौरान आइएएस की Training में Top करने वाले को Model और IPS Training में Top करने वाले को Sword of Honour से सम्मानित किया जाता है.
- IPS की ट्रेनिंग IAS से ज्यादा मुश्किल होती है IPS को घुड़सवारी, परेड, हथियार चलाना भी सिखाया जाता है.
Read also – BTC Full Form in Hindi (बी.टी.सी क्या है)
IPS की Salary क्या होती है?
दोस्तों एक IPS का वेतन सातवें वेतन के अनुसार 56,100 रुपये प्रति माह से लेकर 2,25,000 रुपये प्रति माह तक हो सकता हैयह Salary विभिन्न पदों पर भिन्न-भिन्न होती है.
- डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस
15,600-39,100 (Grade Pay Of 5,400)
- अडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस(डीएसपी)
15,600-39,000 (Grade Pay 6,600)
- सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) या डेप्युटी कमिशनर ऑफ पुलिस(डीसीपी)
15,600-39,000 (Grade Pay 7,600)
- सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) या डेप्युटी कमिशनर ऑफ पुलिस(डीसीपी)
15,600-39,000 (Grade Pay 8,700)
- डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस या अडिशनल कमिशनर ऑफ पुलिस
37,400-67,0000 (Grade Pay 8,900)
- इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) या जॉइंट कमिशनर ऑफ पुलिस
37,400-67,000 (Grade Pay 10,000)
- अडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) या स्पेशल कमिशनर ऑफ पुलिस(एससीपी)
37,400-67,000 (Grade Pay 12,000)
- डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) या कमिशनर ऑफ पुलिस(सीपी)
80,000 (No Grade Payment)
Read also – What is CD Full Form ? CD ka Full Form
IAS और IPS में कौन ज्यादा Powerful है?
ये Question सिविल सेवा की तैयारी करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के मन में होता है वैसे तो ये दोनों ही पद सर्वोच्च हैं लेकिन IAS एक डीएम के रूप ज्यादा Powerful होता है.
डीएम के पद पर होने से एक IAS अधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ-साथ अन्य विभागों का भी मुख्या होता है वही एक IPS अधिकारी अपने पुलिस विभाग का मुख्य होता है और उसके उपर अपने विभाग की ज़िम्मेदारी होती है.
कई कारणों से IAS को IPS से ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है क्योंकि DGP के पद पर रहते हुए एक IPS को गृह सचिव को रिपोर्ट करना होता है जबकि एक सचिव रैंक का अधिकारी IAS अधिकारी ही होता जिस वजह से IPS, आईएएस को Report करते हैं.
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (IPS Full Form In Hindi | IPS Kya Hai | IPS कैसे बने 2022) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (IPS Full Form In Hindi ) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो. |
Read also –
- IPS Full Form in Hindi – आई. पी. एस. क्या होता है?
- What is ICSE Full Form ? ICSE Ka Full Form
- What is CD Full Form ? CD ka Full Form